Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत की इलावेनिल ने जीता सीनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड

भारत की इलावेनिल ने जीता सीनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड

Elavenil Valarivan wins maiden senior Shooting World Cup gold  

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
सीनियर वर्ल्ड कप में वालारिवान का ये पहला मेडल है
i
सीनियर वर्ल्ड कप में वालारिवान का ये पहला मेडल है
फोटो: @OfficialNRAI

advertisement

रियो डी जेनेरो में 28 अगस्त से शुरू हुए वर्ल्ड कप में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में भारत की 20 साल की इलावेनिल वालारिवान ने ब्रिटेन की सियोना मैकिंटोश को हराकर गोल्ड जीता. सीनियर वर्ल्ड कप में वालारिवान का ये पहला मेडल है. 10 मीटर एयर रायफल कैटेगरी में फाइनल में वालारिवान का स्कोर 251.7 रहा.

वालारिवान इससे पहले जूनियर वर्ल्ड कप में 2 गोल्ड जीत चुकी है. फाइनल में भारत की सीनियर शूटर अंजुम मुदगिल छठे स्थान पर रहीं. इसके पहले अपूर्वी चंदेला काफी कम फासले से फाइनल में क्वालिफाई करते-करते रह गईं. उनका क्वालिफाइंग राउंड में 11वां स्थान रहा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत ने 2020 ओलंपिक के लिए अपना कोटा सुरक्षित किया

भारत ने 2020 ओलंपिक ईवेंट के लिए पहले ही अपने कोटे की दो जगहें सुरक्षित कर ली हैं. वालारिवान ने अपनी सीनियर शूटर अंजुम मुदगिल को भी हरा दिया. वालारिवान और मुदगिल दोनों ने 629.4 और 627.7 प्वाइंट्स के साथ क्वालीफाई किया था. फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने वाले 8 लोगों में ये दोनों शामिल थीं.

वालारिवान इस ईवेेंट में गोल्ड जीतने वाली तीसरी भारतीय हैं. इसके पहले अपूर्वी चंदेला और अंजली भागवत ये कारनामा कर चुकीं हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Aug 2019,07:54 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT