FIFA 2018 Opening Ceremony: रंगारंग प्रोग्राम संग शुरू हुआ महाकुंभ

इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए दुनिया के कोने-कोने से फुटबॉल फैंस रूस पहुंच चुके हैं.

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
FIFA 2018 Opening ceremony में परफॉर्म करते हुए सिंगर रॉबी विलियम्स
i
FIFA 2018 Opening ceremony में परफॉर्म करते हुए सिंगर रॉबी विलियम्स
(फोटो: Twitter)

advertisement

फुटबॉल का महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप 14 जून से रूस में शुरू हो रहा है. 15 जुलाई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में फुटबॉल फैंस को खिलाड़ियों का रोमांचक अंदाज देखने को मिलने वाला है. इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए दुनिया के कोने-कोने से फुटबॉल फैंस रूस पहुंच चुके हैं.

देखिए रंगारंग कार्यक्रम की खूबसूरत तस्वीरें...

कहां देखें Live मैच

फीफा वर्ल्ड कप के अधिकांश मैच भारतीय समय के मुताबिक, शाम और रात के समय खेले जाएंगे. लाइव मैच देखने के लिए Sony TEN 2 और Sony TEN 3 चैनल देख सकते है. इसके अलावा SONY LIVE के मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर भी ऑनलाइन लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.

रूस और सऊदी अरब के बीच पहला मुकाबला

रूस के ऐतिहासिक लुज्निकी स्टेडियम में वर्ल्ड कप का पहला मैच मेजबान रूस और सऊदी अरब के बीच है. हेरिटेज म्यूजिम में मौजूद एचिलेस नाम की बिल्ली ने पहले मैच में मेजबान रूस के जीतने की भविष्यवाणी की है.

ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी जानवर ने फीफा विश्व कप में जीत की भविष्यवाणी की है. इससे पहले ऑक्टोपस पॉल ने फीफा विश्व कप को लेकर भविष्यवाणियां की थीं जो काफी हद तक सही साबित हुई थीं. देखना होगा कि एचिलेस नाम की इस बिल्ली की भविष्यवाणियां कितनी सही साबित होती हैं.

रूस और सऊदी अरब के बीच देखने को मिलेगा पहला मुकाबला(फोटोः FIFA)
2014 में हुए फीफा वर्ल्ड कप में जर्मनी की टीम चैंपियन बनी. फाइनल मुकाबला जर्मनी और अर्जेंटीना के बीच खेला गया था. जर्मनी ने फाइनल जीतकर चौथी बार खिताब पर कब्जा जमाया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सबसे ज्यादा 5 बार ब्राजील के नाम वर्ल्ड कप खिताब

अब तक खेले गए 20 फीफा वर्ल्ड कप में 8 अलग-अलग देश चैंपियन रहे हैं. सबसे ज्यादा 5 बार ये खिताब ब्राजील ने जीता है. अब तक सभी वर्ल्ड कप में खेलने वाली ब्राजील इकलौती टीम है. उसके बाद इटली और जर्मनी ने 4-4 बार वर्ल्ड कप जीता. अर्जेंटीना और उरुग्वे ने दो-दो बार ट्रॉफी अपने नाम की है तो वहीं इंग्लैंड, स्पेन और फ्रांस ने 1-1 बार वर्ल्ड कप जीता है. पहला विश्व कप साल 1930 में उरुग्वे में खेला गया था.

इस बार वर्ल्ड कप खिताब की प्रबल दावेदारों में स्पेन, ब्राजील, मौजूदा विजेता जर्मनी, फ्रांस, अर्जेटीना के नाम शामिल हैं. विश्व फुटबाल की बड़ी टीम इटली इस विश्व कप के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर पाई. 
(फोटोः FIFA)

कई दिग्गजों की साख दांव पर

इस विश्व कप में कई दिग्गजों की साख दांव पर है. विश्व फुटबाल के तीन महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार जूनियर पर सभी की नजरें हैं. मेसी, रोनाल्डो का यह आखिरी विश्व कप हो सकता है.

मेसी अर्जेटीना के कप्तान हैं और तीन बार विश्व कप में हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन एक भी बार खिताब नहीं जीत पाए. पिछले साल ब्राजील में खेले गए विश्व कप के फाइनल में जर्मनी ने अर्जेंटीना को ही मात देकर खिताब जीता था. रोनाल्डो का भी यही हाल है. उनकी कोशिश भी पुर्तगाल को विश्व विजेता बनाने की होगी. ब्राजील की नजरें नेमार पर हैं.

ये भी पढ़ें- FIFA WORLD CUP: एक नजर में सब कुछ जानो, 1930 से लेकर 2018 तक...

फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 रूस में खेला जाएगा. टूर्नामेंट 14 जून से 15 जुलाई तक खेला जाएगा.(फोटो: FIFA/Twitter/Facebook)

भारतीय फैंस में दीवानगी

फुटबॉल विश्व कप में भारत का कोई इतिहास नहीं है. क्योंकि अब तक एक बार भी भारतीय फुटबॉल टीम ने वर्ल्ड कप नहीं खेला है. बावजूद भारत में इसको लेकर दीवानगी कम नहीं है. कोलकाता से लेकर देश के कोने-कोने में बैठे फीफा फैंस फुटबॉल के इस महासंग्राम के लिए काफी उत्साहित दिख रहे हैं. 15 जुलाई को होनेवाले वर्ल्ड कप फाइनल तक फुटबॉल फैंस को खिलाड़ियों का रोमांचक अंदाज देखने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें- FIFA 2018: फुटबॉल फीवर फील करना हो, तो कुछ दिन गुजारिए कोलकाता में

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Jun 2018,12:12 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT