Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अर्जेंटीना 36 साल बाद बना वर्ल्ड चैंपियन,पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से फ्रांस की हार

अर्जेंटीना 36 साल बाद बना वर्ल्ड चैंपियन,पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से फ्रांस की हार

FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में भी खिताब जीता था. 1930, 1990, 2014 में उपविजेता रही

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>FIFA World Cup 2022 Winner:अर्जेंटीना ने तीसरी पर खिताब पर कब्जा किया-फ्रांस हार</p></div>
i

FIFA World Cup 2022 Winner:अर्जेंटीना ने तीसरी पर खिताब पर कब्जा किया-फ्रांस हार

फोटोः क्विंट हिंदी

advertisement

कतर की राजधानी दोहा में आयोजित FIFA World Cup 2022 का मैच लुसैल स्टेडियम में खेला गया जहां, अर्जेंटीना ने पेनाल्टी शूट आउट में फ्रांस को हराकर इस खिताब पर तीसर बार कब्जा किया. इससे पहले अर्जेंटीना ने साल 1978 और 1986 में फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल अपने नाम किया था. साल 2022 का फीफा वर्ल्डकप अर्जेंटीना ने लियोनेल मेसी की कप्तानी में जीता है. लेयोनेल मेसी के लिए ये खास वर्ल्डकप इस लिए भी खास था, क्योंकि उनके लिए ये आखिरी वर्ल्डकप था.

डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को अर्जेंटीना से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले वाला फीफा वर्ल्डकप-2018 को फ्रांस ने जीता था. इससे पहले फ्रांस ने साल 1998 के फीफा वर्ल्डकप अपने नाम किया था. साल 2022 का फीफा वर्ल्डकप दोनों ही टीमों के लिए हैट्रिक लगाने वाला था, जहां अर्जेंटीना को सफलता हासिल की.

अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच अभी तक 13 मैच खेले गए हैं. जिसमें अर्जेंटीना ने 7 बार जीत दर्ज की. फ्रांस ने 3 बार जीता और 3 मैच ड्रॉ रहा.

फीफा वर्ल्डकप 2022 के फाइनल मुकाबले पर पूरी दुनिया की दो खिलाड़ियों पर नजर टिकी हुई थी. अर्जेंटीना के प्रसिद्ध फुटबॉलर लियोनेल मेसी और फ्रांस के 23 वर्षीय युवा फुटबॉलर किलियन एमबाप्पे. अगर दोनों की बीच आमने सामने की बात करें तो दोनों को एक दूसरे से 7 मैचों में सामना हुआ. इसमें मेसी और एमबाप्पे ने एक दूसरे के खिलाफ 8-9 गोल किए हैं.

किसी टीम को कितना मिलेगा पैसै?

फीफा वर्ल्डकप 2022 के फाइनल में पहुंची विजेता अर्जेंटीना को 347 करोड़ तो उपविजेता फ्रांस को 248 करोड़ रुपए की बड़ी धनराशी मिलेगी. तीसरे नंबर की टीम क्रोएशिया को 223 करोड़ और चौथे स्थान पर रही मोरक्को को 206 करोड़ रुपए की धनराशी मिलेगी.

वहीं, वर्ल्डकप में शामिल हुईं हर टीम को 9-9 मिलियन डॉलर की धनराशी मिलेगी. प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों को 13-13 मिलियन, जबकि क्वार्टर फाइनल में हारने वाली टीमों को 17-17 मिलियन की धनराशी मिलेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT