हॉकी ओलंपियन बलबीर सिंह सीनियर का मोहाली में निधन 

सोमवार को सुबह उन्होंने अस्पताल में ही आखिरी सांस ली.

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
हॉकी ओलंपियन बलबीर सिंह सीनियर का पंजाब के मोहाली के एक अस्पताल में निधन हो गया है.
i
हॉकी ओलंपियन बलबीर सिंह सीनियर का पंजाब के मोहाली के एक अस्पताल में निधन हो गया है.
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

हॉकी ओलंपियन बलबीर सिंह सीनियर का पंजाब के मोहाली के एक अस्पताल में निधन हो गया है. वह 95 साल के थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सोमवार को सुबह उन्होंने अस्पताल में ही आखिरी सांस ली.

बलबीर सिंह लंदन ओलंपिक-1948, हेलसिंकी ओलंपिक-1952 और मेलबर्न ओलंपिक-1956 में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. 1952 ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदक के मैच में बलबीर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ पांच गोल किए थे और भारत को 6-1 से जीत दिलाई थी.

बलबीर विश्व कप-1971 में कांस्य और विश्व कप-1975 जीतने वाली भारतीय टीम के मुख्य कोच थे. बलबीर सिंह सीनियर लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके पोते कबीर के मुताबिक, चंडीगढ़ के फोर्टिस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, उन्हें सोमवार को अंतिम सांस ली.

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी बलबीर सिंह के निधन पर शोक जताते हैं उनके साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है.

अक्षय कुमार ने बलवीर सिंह से अपनी उस मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा है कि वो एक बेहतरीन इंसान थे. अक्षय कुमार ने फिल्म 'गोल्ड' में ओलंपिक में भारत को पहला गोल्ड दिलाने वाली हॉकी टीम के स्टार प्लेयर बलबीर सिंह का किरदार निभाया था..

ये भी पढ़ें- ‘गोल्ड’ के असली हीरो बलबीर सिंह की कहानी, उन्हीं की जुबानी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 May 2020,09:00 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT