advertisement
Hockey World Cup 2023 India vs New Zealand: न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर उसे हॉकी वर्ल्डकप से बाहर कर दिया है. भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में खेले जा रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) क्रॉसओवर मैच में भारतीय टीम के पास क्वाटरफाइनल में जगह बनाने का यह आखिरी मौका था लेकिन चौथे क्वाटर के खत्म होने पर स्कोर 3-3 से बराबर रहने के बाद यह मुकाबला शूटआउट में पहुंच गया. शूटआउट में भारत को न्यूजीलैंड ने 4-5 से हरा दिया. भारत ने शूटआउट के लिए अपने गोलकीपर को बदला था और अनुभवी श्रीजेश ने शूटआउट में पिच पर आकर भारत के लिए 3 गोल बचाए. हालांकि वो चोटिल भी हुए और गोलकीपर कृष्ण पाठक को वापस पिच पर आना पड़ा.
भारत ने पहले क्वार्टर की आक्रामक शुरुआत की लेकिन इस क्वाटर में कोई गोल नहीं आया. दूसरे क्वार्टर में, ललित उपाध्याय और सुखजीत सिंह ने एक-एक गोल कर भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगे पहुंचाया. फिर गोल से जवाब न्यूजीलैंड ने दिया. फर्स्ट हाफ बीत जाने पर स्कोर 2-1 था. वरुण कुमार ने तीसरे क्वाटर में गोल दागकर भारत को 3-1 की बढ़त दिला दी. लेकिन जल्द ही गोल करके न्यूजीलैंड ने वापसी की. तीसरा क्वाटर बीतने पर स्कोर भारत के पक्ष में 3-2 था.
लेकिन चौथे क्वाटर में पहले बाजी न्यूजीलैंड ने मारी और स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया. क्वाटर खत्म होने के बाद भी स्कोर यही बना रहा जिससे मुकाबला शूटआउट में चला गया.
शूटआउट में भारत ने गोलकीपर बदला और श्रीजेश पिच पर आये. लेकिन वो 3 बचाव के बाद चोटिल हो गए और भारत आखिर में 4-5 से यह शूटआउट हार गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)