भारत को अपना इकलौता हॉकी वर्ल्ड (Hockey World Cup) कप जीते हुए 47 साल से ज्यादा हो गए हैं. अब भारत के पास एक और बार इतिहास रचने का मौका है. भुवनेश्वर और राउरकेला में जारी हॉकी वर्ल्ड कप में भारत ने अब तक कोई गलती तो नहीं कि लेकिन फिर भी क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) क्रॉसओवर मैच खेलना पड़ रहा है. ये मैच आज शाम 7 बजे से भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत कैसे कर सकता है क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई?
भारत के पास आज क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने का अंतिम मौका है. भारतीय टीम पूल D में पहले स्थान पर फिनिश नहीं कर पाई इसलिए उसे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश के लिए अब न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रॉसओवर मैच खेलना पड़ रहा है.
इस पूल में पहले स्थान पर इंग्लैंड है. भारत और इंग्लैंड दोनों के 7-7 प्वाइंटस हैं, लेकिन इंग्लैंड के पास गोल अंतर 9 है जबकि भारत के पास महज 4 इसलिए इंग्लैंड पहले स्थान पर है. पहले स्थान वाली टीम सीधे क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है.
आज के मुकाबले में अगर भारत को हार मिली तो वह सीधे प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगा, जबकि जीत मिलने पर टीम क्वार्टर फाइनल में पूल B के टॉपर का सामना करेगी, जो जर्मनी या बेल्जियम में से एक सकता है.
भारत-न्यूजीलैंड में कौन कितना मजबूत?
विश्व हॉकी रैंकिंग में भारत छठे पायदान पर है, जबकि न्यूजीलैंड बारहवें स्थान पर. इस विश्व कप में भी दोनों के प्रदर्शन में काफी अंतर है. न्यूजीलैंड इस विश्व कप में अपने 3 में से सिर्फ 1 मैच जीता है, जबकि भारत कोई मैच नहीं हारा. भारत ने स्पेन और वेल्स के खिलाफ जीत दर्ज की और इंग्लैंड के खिलाफ मैच ड्रॉ रहा.
हेड टू हेड में भी भारत आगे
हेड टू हेड में भी भारत न्यूजीलैंड से आगे है. दोनों टीमों के बीच अब तक 44 मैच खेले गए जिसमें से 22 में भारत ने जबकि 15 में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की. दोनों के बीच 5 मैच ड्रॉ रहे हैं. पिछली बार दोनों टीमें प्रो लीग में भिड़ी थीं जिसमें भारत ने 4-3 से जीत दर्ज की थी.
कहां और कैसे देख सकते हैं मैच?
भारत बनाम न्यूजीलैंड का हॉकी विश्व कप क्रॉसओवर मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा. ये मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में हो रहा है. मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. इसके अलावा डिजनी-हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)