Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत ने केन्या को 2-0 से हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीता

भारत ने केन्या को 2-0 से हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीता

सुनील छेत्री सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
भारत और केन्या के बीच हुआ इंटरकॉन्टिनेंटल कप का फाइनल मुकाबला
i
भारत और केन्या के बीच हुआ इंटरकॉन्टिनेंटल कप का फाइनल मुकाबला
(फोटो: Twitter/Facebook)

advertisement

इंडियन फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के दो गोल की बदौलत भारत ने केन्या को 2-0 से हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल कप फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. छेत्री इसके साथ ही सबसे ज्यादा गोल करने वाले एक्टिव फुटबॉल खिलाड़ियों की लिस्ट में अर्जेन्टीना के महान खिलाड़ी लियोनल मेसी के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए. इन दोनों खिलाड़ियों के नाम पर अब 64 अंतरराष्ट्रीय गोल दर्ज हैं.

छेत्री ने 8वें मिनट में भारत को बढ़त दिलाई और फिर 29वें मिनट में एक और गोल दागकर मेसी की बराबरी कर ली. अपने 102वें अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे 33 साल के छेत्री से अधिक गोल एक्टिव खिलाड़ियों में सिर्फ पुर्तगाल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने किए हैं. उनके नाम पर 150 मैचों में 81 गोल दर्ज हैं.

छेत्री और मेसी हालांकि सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से 21वें स्थान पर हैं.

भारत ने यूएई में 2019 में होने वाले एशियाई कप की तैयारी के मकसद से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया था और इस प्रतियोगिता में उसकी खिताब जीत दिखाती है कि छेत्री और उनकी टीम की तैयारी सही राह पर हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में 1-2 की शिकस्त के बाद भारतीय टीम रविवार को बेहतर लय में दिखी.

भारत को पहला बड़ा मौका 7वें मिनट में मिला, जब कीनिया के बर्नार्ड ओगिंगा के फाउल के कारण मेजबान टीम को फ्री किक मिली. अनिरुद्ध थापा की फ्री किक सीधे कप्तान सुनील छेत्री के पास पहुंची, जिन्होंने इसे गोल में पहुंचाकर भारत को आठवें मिनट में 1-0 से आगे कर दिया. भारत ने दो मिनट बाद एक और अच्छा मूव बनाया लेकिन इस बार छेत्री को अन्य खिलाड़ियों से सहयोग नहीं मिला.

ओगिंगा और ओवेला ओचींग ने केन्या के लिए अच्छा मौका बनाया लेकिन भारतीय डिफेंडरों ने उनके हमले को नाकाम कर दिया. छेत्री ने 29वें मिनट में एक और गोल दागकर भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई. छेत्री का मौजूद टूर्नामेंट के चार मैचों में यह आठवां गोल था. भारतीय टीम हाफ तक 2-0 से आगे थी. दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने कई अच्छे मूव बनाए लेकिन किसी भी टीम को गोल करने में सफल नहीं मिली.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Jun 2018,10:19 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT