ADVERTISEMENTREMOVE AD

छेत्री ने 100वें मैच में दागे 2 गोल,भारत ने केन्या को 3-0 से हराया

भारत के पूर्व कप्तान और स्टार फुटबॉलर रहे बाइचुंग भूटिया और आईएम विजयन ने छेत्री को सम्मानित किया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने अपने करियर के 100वें अंतर्राष्ट्रीय मैच में दो शानदार गोल दागकर भारत को सोमवार को हीरो इंटरकोंटिनेंटल कप के अपने दूसरे मैच में केन्या पर 3-0 से शानदार जीत दिलाई. लगातार दूसरी जीत के साथ भारत इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुका है. छेत्री ने मैच के 68वें और 92वें मिनट में गोल दागे जबकि स्टार फारवर्ड जेजे लालपेख्लुआ ने 71वें मिनट में गोल किया.

भारत के दो पूर्व कप्तान और स्टार फुटबॉलर रहे बाइचुंग भूटिया और आईएम विजयन ने छेत्री को उनके 100वें अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए सम्मानित किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बारिश की खलल भी बेअसर रही

तेज हवाओं और बारिश ने मुंबई फुटबाल ऐरेना में खेले गए इस मैच में खलल डाला, जिस वजह से खिलाड़ियों को गेंद पास करने में परेशानी हुई. दोनों ही टीमें खराब मौसम की वजह से अपने खेल में आक्रामकता नहीं ला पाई. हालांकि, बारिश के बावजूद भारतीय कप्तान के बुलावे पर हाउसफुल हुए स्टेडियम में पहुंचे करीब 12000 भारतीय फैन्स ने अपनी टीम का लगातार उत्साह बढ़ाया.

भारत के पूर्व कप्तान और स्टार फुटबॉलर रहे बाइचुंग भूटिया और आईएम विजयन ने छेत्री को सम्मानित किया.
कुछ ऐसा नजारा था स्टेडियम का
(फोटो: ट्विटर)

पहले हाफ में नहीं हुआ कोई गोल

मैच में गोल करने का पहला मौका अपना 100वां मैच खेल रहे छेत्री को 21वें मिनट में मिला. छेत्री ने बॉक्स के बाहर से गोल करने की कोशिश की, लेकिन गेंद गोलपोस्ट के उपर से चली गई. इसके बाद केन्या ने गेंद पर ज्यादा समय तक नियंत्रण रखा और विरोधी टीम के फारवर्ड खिलाड़ियों को रोकने के लिए भारतीय मिडफील्ड को लगातर मेहनत करनी पड़ी.

दूसरे हाफ में बारिश और तेज हवाएं शांत हो गई लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्र्दशन से दर्शकों का उत्साह कम नहीं होने दिया. मिडफील्डर प्रणॉय हल्दर ने 62वें मिनट में बॉक्स के बाहर से जोरदार शॉट लगाया लेकिन केन्या के गोलकीपर ने शानदार बचाव करते हुए अपनी टीम को मैच में बनाए रखा.
0

मैच के 65वें मिनट में केन्या के खिलाड़ी ने बॉक्स के पास छेत्री को गिरा दिया, जिससे मेजबान टीम को पेनल्टी मिली. पेनल्टी में भारतीय कप्तान ने अपने करियर का 60वां गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. यहां देखिए भारत ने कैसे दागा पहला गोल -

भारतीय फैंस अभी पहले गोल का जश्न बना ही रहे थे कि 71वें मिनट में मेजबान टीम के फारवर्ड खिलाड़ी जेजे लालपेख्लुआ ने बॉक्स के अंदर से शानदार गोल दागकर भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया. केन्या ने मैच के अंतिम क्षणों में गोल करने की कोशिशें तेज कर दीं, जिसके कारण इंजुरी टाइम (92वें मिनट) में भारतीय टीम को काउंटर अटैक करने का मौका मिला और छेत्री ने मैच का तीसरा गोल करके भारत की जीत पर मोहर लगा दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भावुक अपील के बाद छेत्री पर बरसा फैन्स का प्यार

मैच के बाद छेत्री ने अपने साथियों के साथ दर्शकों से खचाखच मैदान भरे मैदान का चक्कर लगाया और हाथ जोड़कर दर्शकों का शुक्रिया अदा किया. दो दिन पहले भारत और चीनी ताइपे के बीच मैच खेला गया था, जिसे भारत ने 5-0 से जीता था. उस मैच में छेत्री ने हैट्रिक लगाई थी, लेकिन उस अहम पल का गवाह बनने के लिए स्टेडियम में महज 2000 के करीब लोग ही  मौजूद थे. इसके बाद छेत्री ने भारतीय फुटबाल  से स्टेडियम आकर टीम की हौसलाअफजाई करने की अपील की थी. छेत्री ने काफी भावनात्मक अपील की थी, जिसका समर्थन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर ने भी किया.

देखिए छेत्री और भारतीय टीम को चीयर करते हुए दर्शकों की एक झलक -

टूर्नामेंट के अगले मैच में भारत सात जून को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा.

ये भी पढ़ें - सुनील छेत्री की अपील के बाद आज के फुटबॉल मैच के सभी टिकट SOLD OUT

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×