advertisement
India Vs South Africa: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 49 रन से हरा दिया है. साउथ अफ्रीका की ओर से मिले 228 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 19वें ओवर में ही 178 रन पर ऑलआउट हो गयी. बल्लेबाजी में साउथ अफ्रीका के लिए रिले रोसौ ने 100 (48) और क्विंटन डी कॉक ने 68 रन की शानदार पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में सीरीज का पहला मुकाबला खेल रहे ड्वेन प्रिटोरियस ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके.
भारत की ओर से दिनेश कार्तिक ने सर्वाधिक 46(21) रन की पारी खेली.
228 रन के पहाड़ सा लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बिना रन बनाए शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा का विकेट रबाडा ने पहली ही गेंद पर ले लिया. इसके बाद ऋषभ पंत का साथ देने क्रीज पर श्रेयस अय्यर भी 1(4) के निजी स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट हो गए. जल्द ही तेजी से रन बना रहे ऋषभ पंत 27(14) के निजी स्कोर पर लुंगी एनगिडि के शिकार बने.
11 वें ओवर की पांचवी गेंद पर यह जोड़ी भी टूटी. भारतीय टीम को हर्षल पटेल 17(12) के रूप में छठा झटका लगा. 11 ओवर का खेल बीतने के बाद जीत के लिए भारतीय टीम को 9 ओवर में 119 रन बनाने थे यानी जरूरी रन रेट 13 के ऊपर था. और क्रीज पर अक्षर पटेल का साथ देने अश्विन आए थे. अगले ही ओवर में 9(8) के निजी स्कोर पर अक्षर पटेल भी पवेलियन लौट गए.
अश्विन ने भी अक्षर पटेल को फॉलो किया और अगले ही ओवर में केशव महाराज की गेंद पर 2(4) के निजी स्कोर पर कैच थमा बैठे. इसके बाद क्रीज पर दीपक चाहर और उमेश यादव की जोड़ी थी. दीपक चाहर के 31(17) के निजी स्कोर आउट होने के पहले दोनों गेंदबाजों ने तेजी से रन बटोरे और दोनों के बीच 26 गेंद में 48 रन की अच्छी साझेदारी हुई. 19वें ओवर में ड्वेन प्रिटोरियस ने मोहम्मद सिराज को आउट कर भारतीय पारी को 178 पर समेट दिया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. अफ्रीकी कप्तान और सलामी बल्लेबाज टेम्बा बावुमा पांचवे ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए. उमेश यादव ने टेम्बा बावुमा को 3(8) के निजी स्कोर पर चलता किया. इसके बाद बल्लेबाजी करने क्रीज पर रिले रोसौ उतरे और क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर तेजी से रन बटोरे.
साउथ अफ्रीका की टीम को 13वें ओवर में दूसरा झटका लगा. 68 रन के निजी स्कोर पर क्विंटन डी कॉक रन आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज पर आए. रिले रोसौ-ट्रिस्टन स्टब्स ने तेजी से रन बनाए.
पारी के आखिरी ओवर में रिले रोसौ ने 48 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया. ट्रिस्टन स्टब्स के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए डेविड मिलर ने भी 3 छक्के जड़े. ओवर खत्म होने तक टीम ने भारत के सामने 228 रन का लक्ष्य रख दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)