Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND-AUS ODI Preview: ईशान के लिए खास मौका, लेकिन टीम में क्यों नहीं होंगे रोहित?

IND-AUS ODI Preview: ईशान के लिए खास मौका, लेकिन टीम में क्यों नहीं होंगे रोहित?

India vs Australia 1st ODI Preview: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और आईपीएल के बीच में खेली जा रही सीरीज कई मायनों में अहम

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>India vs Australia 1st ODI Preview</p></div>
i

India vs Australia 1st ODI Preview

(Photo- Altered By Quint Hindi)

advertisement

India vs Australia 1st ODI Preview: 2016 के बाद से भारत को भारत में बाइलेटरल ODI सीरीज में हराने वाला एकलौता देश ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर से सफेद गेंद के साथ मुकाबले के लिए तैयार है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS) 3 ODI मैचों की सीरीज 17 मार्च से शुरू होने जा रही है.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और आईपीएल के बीच में खेली जा रही ये सीरीज कई मायनों में अहम है, क्योंकि दोनों देशों के लिए ये सीरीज इस साल होने वाले ODI वर्ल्ड कप को देखते हुए तैयारी का अच्छा मौका है.

रोहित टीम में नहीं दिखेंगे

शुक्रवार को होने वाले मैच की बात करें तो पहला ODI मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पहले ODI में देखने को नहीं मिलेंगे, क्योंकि उन्होंने पारिवारिक कारणों से छुट्टी ली है. हालांकि दूसरे ODI से वे टीम में लौट आएंगे. रोहित की गैरहाजिरी में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे.

ईशान किशन के लिए अच्छा मौका

रोहित के न होने से ईशान किशन के लिए अच्छा मौका है. टीम में उनका चयन लगभग तय माना जा रहा है. किशन ने पिछले साल दिसंबर में 210 रनों की पारी खेलकर खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन उसके बाद से वे कुछ खास फॉर्म में नहीं हैं.

श्रेयस अय्यर भी चोट के चलते उपलब्ध नहीं हैं. पारी की शुरुआत ईशान और शुभमन गिल कर सकते हैं. गिल ने भी हाल ही में दोहरा शतक जड़ा है. मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल नजर आ सकते हैं. राहुल के बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलने की संभावना है.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैक्सवेल वापसी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम नवंबर 2022 के बाद से पहली बार ODI मैच खेलने जा रही है.

गेंदबाजी की बात करें तो जडेजा के अलावा अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर में से कोई एक देखने को मिल सकता है. तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शारदुल ठाकुर खेल सकते हैं. हालांकि संभावना उमरान मलिक के चयन की भी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पिच और मौसम का हाल

वानखेड़े स्टेडियम की पिच आम तौर पर फ्लैट ही रहती है जिससे बल्लेबाजों को मदद मिलती है. मैच के दौरान बारिश की भी कोई संभावना नहीं है. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 260 रन है.

कब और कहां देखें मैच?

मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा और डिजनी+हॉटस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी. मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. इसे फ्री में डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख सकते हैं.

संभावित प्लेइंग 11

भारत (संभावित प्लेइंग 11 ): 1 शुभमन गिल, 2 ईशान किशन, 3 विराट कोहली, 4 सूर्यकुमार यादव, 5 केएल राहुल (wk), 6 हार्दिक पांड्या (कप्तान), 7 रवींद्र जडेजा, 8 अक्षर पटेल, 9 शार्दुल ठाकुर, 10 मोहम्मद सिराज, 11 मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया (संभावित प्लेइंग 11 ): 1 डेविड वार्नर, 2 ट्रैविस हेड, 3 स्टीवन स्मिथ (कप्तान), 4 मार्नस लाबुशेन, 5 मिचेल मार्श/मार्कस स्टोइनिस, 6 ग्लेन मैक्सवेल, 7 एलेक्स केरी (wk), 8 कैमरून ग्रीन, 9 मिचेल स्टार्क, 10 एडम जम्पा, 11 नेथन एलिस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT