advertisement
IND vs AUS 1st Test Match Records: नागपुर टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हरा दिया. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 91 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत की तरफ से रविचंद्र अश्विन ने पांच, जडेजा ने दो और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिए. इस मुकाबले को जीतने के बाद भारत सीरीज में 1-0 से आगे हैं. इसके साथ ही नागपुर टेस्ट में कई रिकॉर्ड बने हैं. चलिए जानते हैं इन रिकॉर्ड के बारे में .
भारत ने 1997-98 में ऑस्ट्रलिया को पारी और 219 रनों से हराया था
भारत ने 2012-13 में ऑस्ट्रलिया को पारी और 135 रनों से हराया था
भारत ने आज ऑस्ट्रलिया को पारी और 132 रनों से हराया
नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम 91 रनों पर ऑल ऑउट हो गई. यह भारत में भारत के खिलाफ उसका सबसे छोटा स्कोर है. ऑस्ट्रेलिया का भारत में पिछला सबसे कम स्कोर 2004-05 के अपने विजयी दौरे में आया था. मुंबई में हुए एक टेस्ट मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने उसे 93 रन पर आउट कर दिया गया था और भारत यह मुकबला 13 रन से जीत गया था.
हालांकि भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम टेस्ट स्कोर (ओवरऑल) 1981 में आया था जब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर उसे 81 रन पर आउट कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला 59 रन से हारा था.
बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है, वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं.
नागपुर टेस्ट में अबतक के भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बना है. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 96 विकेट लेकर कुंमले के बाद दूसरे नंबर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.
अनिल कुंबले - 111 विकेट
अश्विन - 96 विकेट
हरभजन सिंह/नाथन लियोन -95
कपिल देव- 75 विकेट
8/84 - बॉब मैसी - बनाम इंग्लैंड -1972
8/215 - जेसन क्रेजा - बनाम भारत - 2008-9
7/124- टॉड मर्फी - बनाम भारत -2023
टॉड मर्फी- 22 साल - बनाम भारत- 2023
जॉय पामर - 22 साल - बनाम इंग्लैंड
चार्ल्स मैकार्टनी -23 साल - बनाम इंग्लैंड
अपनी शानदार तेज रफ्तार गेंदबाजी के बल पर दुनियाभर के बल्लेबाजों को मुश्किल में डालने वाले टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद शमी ने नागपुर टेस्ट में बल्ले से नया रिकॉर्ड बनाया है. शमी ने टेस्ट क्रिकेट में कुल छक्के लगाने के मामले में विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ दिया. शमी के अब टेस्ट करियर में 26 छक्के हो गए हैं.
मोहम्मद शमी : 25
विराट कोहली : 24
राहुल द्रविड़: 21
केएल राहुल : 17
चेतेश्वर पुजारा: 15
वीवीएस लक्ष्मण: 5
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)