advertisement
नागपुर में चल रहे पहले टेस्ट मुकाबले (IND vs AUS 1st Test) में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हरा दिया है. जहां ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में फिरकी गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने पंजा खोला वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को महज 91 रनों पर ऑलआउट करने के लिए रविचंद्र अश्विन ने पांच विकेट झटके. इस जीत के साथ भारत इस चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. हालांकि इन सभी पॉजिटिव बातों के बीच भारत को झटका भी लगा है. और यह पहले मुकाबले में मैन ऑफ़ द मैच रहे रविंद्र जडेजा से जुड़ा हुआ है.
मैदान पर मौजूद अंपायरों को सूचित किए बिना अपनी उंगलियों पर क्रीम लगाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने रवींद्र जडेजा पर उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया है.
हालांकि इस घटना को लेकर काफी विवाद हुआ, लेकिन ICC ने पूरी तरह स्पष्ट कर दिया कि क्रीम का इस्तेमाल पूरी तरह से चिकित्सीय/मेडिकल कारणों से किया गया था.
ICC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा, "रवींद्र जडेजा को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 का उल्लंघन करते पाया गया, जो खेल भावना के खिलाफ आचरण प्रदर्शित करने से संबंधित है"
ICC के इस बयान में कहा गया है, "भारत टीम प्रबंधन ने बताया था कि फिंगर स्पिनर (जडेजा) अपने गेंदबाजी हाथ की तर्जनी उंगली पर सूजन के लिए क्रीम लगा रहा था. यह मैदानी अंपायरों से अनुमति लिए बिना किया गया था."
ICC के इस बयान ने माइकल वॉन और टिम पेन जैसे पूर्व क्रिकेटरों द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया, जिन्होंने कहा था कि क्रीम को गेंद से छेड़छाड़ से जोड़ा जा सकता है. हालांकि, कई एक्सपर्ट और पूर्व क्रिकेटरों ने भारतीय क्रिकेट टीम के इस हरफनमौला खिलाड़ी का समर्थन किया और बताया कि यह सिर्फ सूजन कम करने की क्रीम थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)