Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs ENG, 1st Test: तीसरे दिन इंग्लैंड का कमबैक, ओली पोप का शतक- भारत पर 126 रन की बढ़त

IND vs ENG, 1st Test: तीसरे दिन इंग्लैंड का कमबैक, ओली पोप का शतक- भारत पर 126 रन की बढ़त

India vs England, 1st Test: इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 126 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>IND Vs ENG: इंग्लैंड ने तीसरे दिन भारत पर बढ़त हासिल कर ली है.&nbsp;&nbsp;</p></div>
i

IND Vs ENG: इंग्लैंड ने तीसरे दिन भारत पर बढ़त हासिल कर ली है.  

(फोटो: पीटीआई)

advertisement

India vs England, 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर भारत पर 126 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. इससे पहले रवींद्र जडे़जा, के एल राहुल और यशस्वी जयसवाल के शानदार अर्धशतकों की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी में कुल 436 रन बनाए और इंग्लैंड पर 190 रनों की बढ़त हासिल की. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन की समाप्ती तक 6 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड की तरफ से ओली पोप सर्वाधिक 148 रन बनाकर नाबाद हैं और उनका साथ रेहान अहमद (16*) दे रहे हैं.

शुरूआती झटकों के बाद संभली इंग्लैंड

तीसरे दिन लंच से पहले भारत के 190 रनों की बढ़त के जवाब में इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी. भारत ने इंग्लैंड को 45 रनों के स्कोर पर पहला झटका दिया. भारत के फिरकी गेंदबाज आर अश्विन ने जैक क्रॉली को रोहित के हाथों कैच कराया. उसके बाद बेन डकेट और ओली पोप ने इंग्लैंड की पारी को संभाला. इंग्लैंड को दूसरा झटका भारत के तेज गेंदबाज बुमराह ने दिया, जब स्कोर 113 रन था. बेन डकेट 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

इंग्लैंड को तीसरा झटका भी बुमराह ने दिया. उन्होंने जो रूट को 2 रन के निजी स्कोर पर वापस भेजा. उसके बाद खेलने आए कप्तान जॉनी बेयरेस्टो को रविन्द्र जड़ेजा ने 10 रनों पर ही निपटा दिया.

ओली पोप ने लिया भारतीय गेंदबाजी का 'टेस्ट'

लेकिन ओली पोप ने एक छोर संभाले रखा. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड में 6 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए थे. ओली पोप 148 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने अपनी अबतक की पारी में 17 चौके लगाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी लगभग 72 का है.

भारत पर मेजबान इंग्लैंड ने 126 रनों की बढ़त बना ली है. भारत की तरफ से इंग्लैंड की दूसरी पारी में बुमराह और अश्विन ने 2-2 विकेट लिए. अक्षर पटेल को विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स के रूप में एक विकेट मिला है. जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अभी तक दूसरी पारी में कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT