India vs England, 1st Test: के एल राहुल (86 रन) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 81 रन) के शानदार अर्धशतकों से भारत ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में सात विकेट पर 421 रन बना लिए. इस तरह 175 रन की बड़ी बढ़त हासिल करते हुए भारत ने इंग्लैंड पर अपना शिकंजा कस दिया है.
दिन के पहले ओवर में झटका
दूसरे दिन का तीसरा सेशन पूरी तरह से भारत के नाम रहा. पहले सेशन में यशस्वी जायसवाल का विकेट पहले ही ओवर में गिर गया लेकिन राहुल और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला, फिर जडेजा और राहुल के बीच साझेदारी पनपी. जायसवाल की तरह ही राहुल भी शतक से चूक गए, लेकिन जडेजा ने भरत और अब अक्षर के साथ अच्छी साझेदारी की है. जडेजा जरूर शतक की ओर अग्रसर हैं.
भारत ने दूसरे दिन एक विकेट पर 119 रन से आगे खेलना शुरू किया. भारत ने पूरे दिन अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 302 रन जोड़े और छह विकेट गंवाए. इंग्लैंड की गेंदबाजी बेअसर रही और उसके स्पिनर कोई छाप नहीं छोड़ पाए.
राहुल और जडेजा के अलावा कल के नाबाद बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 76 रन से आगे खेलते हुए 80 रन बनाये जबकि शुभमन गिल ने 23, श्रेयस अय्यर ने 35 और श्रीकर भरत ने 41 रन बनाये.
अक्षर पटेल 35 रन बनाकर जडेजा का साथ दे रहे हैं. रविचंद्रन अश्विन एक रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए. राहुल ने 123 गेंदों पर 86 रन अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए जबकि जडेजा ने 155 गेंदों पर नाबाद 81 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए.
दूसरे दिन चाय के समय भारत 76 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान में 309 रन पर पहुंच गया था और अंतिम सत्र में उसने 112 रन जोड़े. दूसरे सत्र में राहुल और श्रेयस अय्यर के विकेट गंवाने के बावजूद उसने 26 ओवरों में 87 रन बनाए.
सुबह के सत्र की तरह इंग्लैंड ने दोपहर के सत्र की शुरुआत विकेट के साथ की. लेग स्पिनर रेहान अहमद की गुगली पर अय्यर ने सीधे डीप मिडविकेट पर स्लॉग-स्वीप से कैच दे दिया. लेकिन राहुल ने सुबह अपने अच्छे काम को जारी रखा और लेग स्पिनर पर चौके लगाए.
राहुल और जडेजा के बीच 65 रन की साझेदारी तब समाप्त हुई जब राहुल ने अहमद की एक छोटी गेंद पर डीप मिडविकेट पर रेहान को कैच दे दिया. राहुल के आउट होने से उनकी 123 गेंदों में 86 रन की शानदार पारी समाप्त हुई. यह पांचवीं बार था जब कोई भारतीय बल्लेबाज आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश में आउट हुआ.
उसके बाद इंग्लैंड आखिरकार अंतिम 30 मिनट में रनों पर कुछ नियंत्रण हासिल करने में कामयाब रहा. छठे विकेट के लिए जडेजा-भरत की साझेदारी ने चाय आने तक 11.1 ओवर में सिर्फ 21 रन जोड़े लेकिन अंतिम सत्र में भारत ने थोड़ा खुलकर बल्लेबाजी की.
इससे पहले सुबह के सत्र में राहुल ने अपना 14वां टेस्ट अर्धशतक जमाया. लंच के समय भारत का स्कोर 50 ओवर में 222/3 था. हालाँकि भारत ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को खो दिया, लेकिन सत्र भारत का था, जिसने 27 ओवरों में 103 रन जोड़े, जिसमें से 63 रन राहुल और अय्यर के बीच चौथे विकेट के लिए बने.
संक्षिप्त स्कोर: इंग्लैंड 64.3 ओवर में 246 रन, भारत 110 ओवर में 421/7 (यशस्वी जायसवाल 80, केएल राहुल 86, रवींद्र जडेजा 81 नाबाद, श्रीकर भरत 41, अक्षर पटेल 35 नाबाद; जो रूट 2/77, टॉम हार्टली 2/131)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)