Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोनावायरसः वक्त से पहले इटली छोड़ने को तैयार भारतीय बॉक्सिंग टीम

कोरोनावायरसः वक्त से पहले इटली छोड़ने को तैयार भारतीय बॉक्सिंग टीम

भारतीय टीम ओलंपिक क्वालीफायर के लिए इटली में ट्रेनिंग कर रही है

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
भारतीय बॉक्सिंग टीम आने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के लिए इटली में प्रैक्टिस कर रही है
i
भारतीय बॉक्सिंग टीम आने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के लिए इटली में प्रैक्टिस कर रही है
(फाइल फोटोः फेसबुक/बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया)

advertisement

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) ने टीम के कोच सैंटीयागो नीएवा की अपील को मानते हुए टीम को समय से पहले इटली से जॉर्डन भेजने के इन्तजाम कर दिए हैं. कोच ने BFI के अधिकारियों से अपील की थी कि इटली में कोरोनोवायरस के कारण हालात बिगड़ सकते हैं और यहां के एयरपोर्ट बंद हो सकते हैं, इसलिए टीम को जल्दी से जल्दी इटली से जॉर्डन भेजने की व्यवस्था की जाए. BFI ने इस पर तुरंत कदम उठाते हुए संबंधित इंतजाम कर दिए हैं.

इस समय भारत की पुरुष और महिला मुक्केबाजी टीम इटली में ट्रेनिंग कर रही है और यहां से उसे शुक्रवार को जॉर्डन निकलना था जहां उसे ओलंपिक क्वालीफायर में हिस्सा लेना था, लेकिन BFI ने टीम को समय से पहले जॉर्डन भेजने की व्यवस्था कर दी है.

बीएफआई के कार्यकारी निदेशक आर.के सचेती ने आईएएनएस से कहा कि बीएफआई ने टीम को इटली से जॉर्डन भेजने के सभी इंतजाम कर दिए हैं और स्थिति अब काबू में हैं.

सचेती ने कहा,

“सैंटियागो ने हमें संदेश भेजा था. वैसे यह मुद्दा रोम में नहीं मिलान में है लेकिन फिर भी हमने टीम के जॉर्डन जाने की सारी तैयारियां कर दी हैं. जॉर्डन ने भी हमारी बुकिंग को कंफर्म कर दिया है. जॉर्डन हमारी टीम को रिसीव करने को तैयार है. वैसे सब कुछ सुरक्षित है. रोम में किसी तरह समस्या नहीं है, रोम का एयरपोर्ट चालू है. पांच घंटे में वहां आप देश पार कर लेते हो.”

वहीं बीएफआई महासचिव जय कोहली ने आईएएनएस से कहा, "मुद्दा ज्यादा गंभीर नहीं है. अब सब कुछ नियंत्रण में है. ये कोरोनोवायरस का डर था तो हमने इटली और जॉर्डन के अधिकारियों से बात की है और अगर जरूरत पड़ी तो हम टीम को इटली से सीधे जॉर्डन भेज देंगे."

इससे पहले सेंटियागो ने रात में जय कोहली को व्हॉट्सएप पर संदेश भेजा था. यह संदेश आईएएनएस के पास मौजूद है, जिसमें उन्होंने कहा था,

“जय हम इटली में हैं और यहां थोड़ी सी समस्या हो गई है. यहां कोरोनोवायरस फैल गया है इसलिए उन्होंने अपना मिलान एयरपोर्ट बंद कर दिया है और रोम एयरपोर्ट भी बंद कर सकते हैं. हमें यहां से जॉर्डन के लिए शुक्रवार को जाना था लेकिन मुझे लगता है कि हमें जॉर्डन के लिए इससे पहले ही फ्लाइट पकड़नी होगी क्योंकि अगर एयरपोर्ट बंद हो गए तो हम जॉर्डन नहीं जा पाएंगे और ओलंपिक क्वालीफायर में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.”

जय ने सैंटियागो को कहा था कि वह जल्दी ही इसका इंतजाम करेंगे. उन्होंने सैंटियागो को भेजे गए संदेश में कहा था, '"मैं तुरंत तैयारी करता हूं. हम ज्यादा से ज्यादो जो हो सकता है करते हैं. मैं अध्यक्ष व अन्य अधिकारियों से संपर्क करता हूं ताकि जल्दी से जल्दी से इंतजाम किए जा सकें. आप धैर्य बनाए रखें."

इससे पहले फरवरी में चीन के वुहान में ओलंपिक के लिए एशियन क्वालीफायर मुकाबले होने थे, लेकिन कोरोनावायरस के फैलने के कारण इसे चीन के बजाए जॉर्डन में आयोजित करने का फैसला लिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Feb 2020,02:34 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT