advertisement
कतर में होने वाले 2022 फीफा वर्ल्ड कप के एशियाई क्वालीफायर और एएफसी एशियन कप के लिए भारतीय फुटबाल टीम को ओमान, एशियाई चैंपियन कतर, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ ग्रुप-ई में रखा गया है. यह ड्रॉ चीन में 2023 में होने वाले एएफसी एशियन कप के लिए भी है.
ड्रॉ मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में एएफसी हेडक्वार्टर में बुधवार 17 जुलाई को निकाला गया. 2022 विश्व कप एशियन क्वालीफायर इस साल सितम्बर में शुरू हो रहा है. भारत का पहला मैच 5 सितंबर को ओमान के खिलाफ होगा जो भारत में ही खेला जाएगा.
ड्रॉ में कुल 40 टीमें थीं जिन्हें आठ-आठ टीमों के पांच ग्रुप में बांटा गया है. ड्रॉ के लिए सीडिंग 14 जून की फीफा रैकिंग को आधार बनाया गया. ग्रुप की हर टीम को दूसरी टीम के साथ दो-दो मैच खेलने होंगे- एक अपने देश (होम) में एक दूसरी टीम के देश में (अवे).
भारतीय टीम के कोच इगोर स्टीमाच ने इस ड्रॉ को काफी चुनौतीपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, "हमारी युवा टीम के लिए यह एक बहुत बड़ी चुनौती होगी. हमें बेहद मुश्किल ड्रॉ मिला है."
स्टीमाच ने कहा कि सभी टीमें काफी मजबूत हैं और भारतीय टीम किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेगी.
हालांकि स्टीमाच ने उम्मीद जताई कि टीम इस क्वालिफायर में काफी आगे तक जाएगी.
इस बीच, एएफसी के महासचिव दातो विंडसर जॉन ने ड्रॉ समारोह में सभी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा,
अहमदाबाद में चल रहे हीरो इंटरकॉन्टिनेंटल कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और टीम बिना एक भी मैच जीते सबसे नीचे रही. टीम ने अपना आखिरी मैच सीरीया के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)