Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2024: श्रेयस अय्यर फिर KKR की कप्तानी करेंगे, नितीश राणा होंगे उप-कप्तान

IPL 2024: श्रेयस अय्यर फिर KKR की कप्तानी करेंगे, नितीश राणा होंगे उप-कप्तान

IPL 2024: दुबई में होने वाली नीलामी में 32.7 करोड़ रुपये के साथ KKR अपने 12 स्लॉट को भरने का टारगेट रखेगी.

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2024: KKR टीम की कप्तानी फिर से करेंगे अय्यर, नीतिश राणा होंगे उप-कप्तान</p></div>
i

IPL 2024: KKR टीम की कप्तानी फिर से करेंगे अय्यर, नीतिश राणा होंगे उप-कप्तान

(फोटो- BCCI)

advertisement

आईपीएल (IPL) 2024 से ठीक पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अहम फैसला किया है. दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऐलान किया है कि भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) IPL टूर्नामेंट के 2024 सीजन में टीम के कप्तान के रूप में वापसी करेंगे. इसके साथ ही नीतिश राणा (Nitish Rana) को उप-कप्तान बनाया गया है.

अय्यर ने एशिया कप से वापसी की थी. हालांकि वह पीठ की ऐंठन के कारण ग्रुप स्टेज के बाद नहीं खेल पाए. लेकिन वर्ल्ड कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और 11 मैचों में 66.25 की औसत से 530 रन बनाए, जिसमें दो शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल थे.

श्रेयस अय्यर का अंतर्राष्ट्रीय करियर 

(फोटो- क्विंट हिंदी)

श्रेयस ने फ्रेंचाइजी द्वारा जारी एक बयान में कहा

मेरा मानना है कि पिछले सीजन ने हमारे सामने कई चुनौतियां पेश की, जिनमें चोट के कारण मेरी अनुपस्थिति भी शामिल थी. नीतीश ने न केवल मेरे लिए बल्कि अपने सराहनीय नेतृत्व से भी बहुत अच्छा काम किया. मुझे खुशी है कि केकेआर ने उन्हें उपकप्तान बनाया है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह नेतृत्व समूह को मजबूत करेगा.
श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर, हाल ही में घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की 4-1 टी20 सीरीज जीत के सदस्य थे. मौजूदा वक्त में वो सभी प्रारूपों के दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका में हैं. राणा के नेतृत्व में KKR छह मैच जीतकर अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही, जबकि आठ मैच हारकर 12 अंकों के साथ सीजन खत्म किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा उन 12 खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली आईपीएल 2024 खिलाड़ी नीलामी से पहले केकेआर ने रिटेन किया था.

नीलामी में 32.7 करोड़ रुपये के पर्स के साथ, केकेआर अपने 12 स्लॉट भरने का लक्ष्य रखेगा, जिनमें से चार विदेशी खिलाड़ी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT