ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL Auction 2024 Date: आईपीएल ऑक्शन कब-कहां होगा, किस टीम का कितना बजट, लाइव कहां देखें

IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) का आयोजन 19 दिसंबर, मंगलवार को दुबई में किया जाएगा. यह ऑक्शन दुबई के कोका-कोला एरिना में होगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL 2024 Auction: आईपीएल का सभी फैंस को बेसब्री से इंतज़ार रहता है, जिसका आयोजन मार्च में होने की संभावना हैं. लेकिन उससे पहले खिलाड़ियों का ऑक्शन होना है, जिसके लिए डेट-टाइम और जगह का ऐलान कर दिया गया है, ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आखिर आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) का आयोजन कब और कहां होने वाला है इसके अलावा आप ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईपीएल 2024 का ऑक्शन कब

आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) का आयोजन 19 दिसंबर, मंगलवार को दुबई में किया जाएगा. यह ऑक्शन दुबई के कोका-कोला एरिना में होगा. आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार है कि नीलामी भारत के बाहर होने वाली है.

इस ऑक्शन प्रक्रिया में 1166 खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रहे हैं. जिनपर सभी टीमों द्वारा बोली लगाई जाएगी, हालांकि इनमें से सिर्फ 77 खिलाड़ियों को ही आईपीएल फ्रेंचाइजियों द्वारा खरीदा जा सकता है. जिसमें 47 भारतीय और 30 विदेशी खिलाड़ी होंगे.

आईपीएल ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग यहां देख पाएंगे

आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) का सीधा प्रसारण आप अपने मोबाइल या टीवी पर देख सकते हैं. मोबाइल और लैपटॉप पर आप इसे जिओ सिनेमा ऐप पर फ्री में देख सकते हैं, साथ ही आप आईपीएल 2024 के सभी मैचों को भी जिओ सिनेमा पर फ्री में देख सकेंगे. वहीं टीवी पर इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2024 Budget: किस टीम का कितना बजट

  • गुजरात टाइटंस (GT): 38.15 करोड़

  • सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): 34 करोड़

  • कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR): 32.7 करोड़

  • चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): 31.4 करोड़

  • पंजाब किंग्स (PBKS): 29.1 करोड़

  • दिल्ली कैपिटल्स (DC): 28.95 करोड़

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB): 23.25 करोड़

  • मुंबई इंडियंस (MI): 17.75 करोड़

  • राजस्थान रॉयल्स (RR): 14.5 करोड़

  • लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG): 13.15 करोड़

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×