advertisement
आईपीएल 21 (IPL 21) में 25 सितंबर को क्रिकेट का डबल धमाका होने जा रहा है. UAE में चल रहे IPL में एक ओर राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल ( RR vs DC) की टीमें भिड़ने जा रही हैं, तो वहीं दूसरी और पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) का मुकाबला देखने को मिलेगा.
राजस्थान रॉयल्स के लिए ये मैच अहम है, क्योंकि टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर नहीं होना चाहती तो दूसरी तरफ पंजाब और हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे की दो टीमें हैं. ऐसे में ये ऊपर उठने के लिए पूरा जोर लगाएंगी.
25 सितंबर को पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स शानदार फॉर्म में चल रही है और पॉइंट्स टेबल में फिलहाल 14 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि संजू सैमसंग की राजस्थान रॉयल्स की निगाह टॉप 4 में जगह पक्की करने पर होगी जो अभी पांचवें नंबर पर है.
दिल्ली कैपिटल के लिए अच्छी बात यह है कि श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हो चुकी है और उन्होंने पिछले मुकाबले में 47 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
इसके अलावा एनरिच नॉर्टजे भी गेंदबाजी में शानदार फॉर्म में हैं, जिन्होंने हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट झटके थे.
राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल-21 का दूसरा भाग बहुत ही मुश्किल भरा है. टीम के बड़े खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर, जॉस बटलर और बेन स्टॉक्स भाग 2 में नहीं खेल रहे हैं. इससे राजस्थान की टीम का संतुलन बिगड़ा है.
बात करें पिछले पांच मुकाबलों की तो राजस्थान के लिए दिल्ली से पार पाना एक बड़ी चुनौती रही है. पिछले पांच में से चार मुकाबले दिल्ली के नाम रहे हैं. हालांकि इसी सीजन भाग 1 में जब दोनों टीमें भिड़ी थीं तो राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली को 3 विकेट से हराया था. राजस्थान की टीम इस जीत से जरूर उत्साहित होगी.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का रिकॉर्ड दिल्ली के खिलाफ निराशाजनक रहा है. सैमसंग ने दिल्ली के खिलाफ 10 पारियों में 126 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 164 रन बनाएं हैं.
दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मार्क्स स्टोइनिस/स्टीव स्मिथ, शेमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टेजे, आवेश खान.
राजस्थान रॉयल्स - इविन लुईस, यश्विनी जयसवाल, संजू सैमसन, लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरर, रियान पराग, राहुल तेवटिया, क्रिस मोरिस, चेतन सकरिया, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान.
25 सितंबर को दूसरा पंजाब किंग और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा नहीं रहा और दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं.
पंजाब ने अब तक अपने नौ मैचों में से सिर्फ तीन में जीत दर्ज की है जबकि हैदराबाद की टीम अपने आठ मुकाबलों में से सिर्फ एक ही जीत पाई है और 2 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे.
इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही इसका एक मुख्य कारण मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी है. SRH की टीम मिडिल ऑर्डर में काफी हल्की नजर आती है. इस टीम ने पिछले साल के अपने 22 खिलाड़ियों को रिटेन किया लेकिन इसका फायदा होता नजर नहीं आ रहा.
सनराइजर्स का यह सीजन भले ही ये सीजन खास न रहा हो लेकिन टीम का पंजाब के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है. अब तक दोनों टीमें 17 बार आईपीएल में भिड़ी, जिसमें से 12 मैचों में हैदराबाद को जीत मिली है.
इस बीच इन हैदराबाद को इस सीजन इकलौती जीत पंजाब के खिलाफ ही मिली है.
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने अब तक 5 बार शतकीय ओपनिंग साझेदारी की है जिसमें से चार बार पंजाब को हार मिली.
हैदराबाद के डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड पंजाब के खिलाफ शानदार है. उन्होंने इस टीम के खिलाफ 947 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत 52.38 का रहा है.
एक और खास बात है कि ये मैच पंजाब का आईपीएल में 200वां मैच होगा जबकी डेविड वॉर्नर के लिए 150वां
सनराइजर्स हैदराबद - डेविड वॉर्नर, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, मनीष पांडे, केदार जाधव, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, साजिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद
किंग्स इलेवन पंजाब - केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, एडन मार्क्रम, नेकलेस पूरण, दीपक हुड्डा, फैबियन एलेन, आदिल राशिद, हरप्रीत ब्रार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, ईशान पोरल.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)