Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 15: धोनी, राहुल, विराट...इन क्रिकेटरों को साथ रख सकती हैं टीमें

IPL 15: धोनी, राहुल, विराट...इन क्रिकेटरों को साथ रख सकती हैं टीमें

IPL 2022 : समझिए कितने पुराने क्रिक्रेटरों को रख सकती है कोई टीम और कितना पैसा कटेगा

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>IPL Retention 2022 Vivo IPL 2022</p></div>
i

IPL Retention 2022 Vivo IPL 2022

Graphics - Mohan Singh 

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के लिए टीमों ने कमर कसना शुरु कर दिया है. आज ऑफिशियली उन खिलाड़ियों (Players) के नाम सामने आएंगे जिन्हें आईपीएल में आप फिर से उनकी फ्रेंचाइचीज के साथ देख पाएंगे. यानी आज टीमों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की घोषणा हो जाएगी. आइए जानते हैं किन पर टीमें जता सकती हैं भरोसा...

सबसे पहले जानिए कहां देख सकते हैं रिटेशन की पूरी प्रक्रिया

आईपीएल 2022 का रिटेशन लाइव प्रोग्राम 30 नवंबर को 9:30 PM पर स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्पोर्ट्स 1 HD हिंदी और डिजनी+ हॉटस्टार प्लेटफार्म पर देखा जा सकता है.

अब एक नजर रिटेशन के नियमों पर

बीसीसीआई BCCI द्वारा आईपीएल टीमों यानी फ्रेंचाइजियों को रिटेशन नियमों से अवगत करा दिया गया है. 2021 में जहां टीमों का सैलरी पर्स 85 करोड़ था वहीं बीसीसीआई ने हाल में नीलामी पर्स को बढ़ाकर 90 करोड़ रुपये कर दिया है.

मौजूदा फ्रेंचाइजियां अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. वहीं इस बार जिन दो नई टीमों (लखनऊ और अहमदाबाद) को शामिल किया गया है वे पहले की आठ टीमों द्वारा प्लेयर्स के रिटेन करने के बाद प्लेयर पूल से तीन-तीन खिलाड़ी खरीद सकती हैं.

रिटेनिंग स्लैब और खर्च

  • अगर कोई टीम या फ्रेंचाइजी 04 प्लेयर्स को रिटेन करती है, तो उसके कुल 90 करोड़ रुपये के पर्स से 42 करोड़ रुपये काट लिए जाएंगे.

  • अगर तीन प्लेयर रिटेन किए जाते हैं कुल सैलरी पर्स में से 33 करोड़ रुपये कम हो जाएंगे.

  • यदि दो प्लेयर को रिटेन किया जाता है तो कुल नीलामी पर्स में से 24 करोड़ रुपये कम हो जाएंगे.

  • वहीं यदि कोई टीम केवल एक ही प्लेयर को रिटेन करती है तो उसके सैलरी पर्स से 14 करोड़ रुपये काटे जाएंगे.

  • अगर मौजूदा आईपीएल फ्रेंचाइजी 04 प्लेयर्स को अपनी टीम में बरकरार रखती है, तो IPL द्वारा निर्धारित रिटेंशन स्लैब के अनुसार, पहले खिलाड़ी के 16 करोड़ रुपये, दूसरे के लिए 12 करोड़ रुपये, तीसरे के लिए 8 करोड़ रुपये और चौथे खिलाड़ी के लिए 6 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे.

  • तीन प्लेयर को रिटेन करने पर पहले खिलाड़ी के लिए 15 करोड़ रुपये, दूसरे के लिए 11 करोड़ रुपये और तीसरे के लिए 7 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

  • यदि दो खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा जाता है, तो स्लैब के मुताबिक पहले के लिए 14 करोड़ रुपये और दूसरे के लिए 10 करोड़ रुपये देने होंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन खिलाड़ियों को रिटेन होते हुए देख सकते हैं

वर्तमान की आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने जिन खिलाड़ियों को टीम में रिटेन करने की लगभग पूरी तैयारी कर ली है उनमें से महेन्द्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल और ग्लेन मैक्सवेल जैसे नामी प्लेयर शामिल हैं. वहीं आज रात को 9:30 बजे से उन सभी खिलाड़ियों के नामों की आधिकारिक तौर पर घोषणा होगी, जिन्हें टीमों में बरकरार रखा गया है.

MI मुंबई इंडियन्स : रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, इनके अलावा कायरन पोलार्ड और ईशान किशन पर भी भरोसा बरकरार रखा जा सकता है.

PBKS पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह इनके अलावा टीम मयंक अग्रवाल, रवि विश्नोई, शाहरुख या मोहम्मद शमी को रिटेन कर सकती है.

CSK चेन्नई सुपर किग्स : महेन्द्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जाडेजा, मोइन अली या सैम करन या फिर फॉफ डु प्लेसी

RCB रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल इनके अलावा टीम युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल पर भी दांव लगा सकती है.

SRH सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन

KKR कोलकाता नाइट राइडर्स : सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर

DC दिल्ली कैपिटल्स : रिषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, एनरिच नॉर्ट्जे

RR राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन, जोस बटलर के अलावा यशस्वी जायसवाल, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स को भी बरकरार रखने की संभावना जताई जा रही है.

लखनऊ लगा सकती है बडे़ प्लेयर्स पर दांव, राहुल बन सकते हैं नवाबों के कप्तान

इस बार आईपीएल 15 में दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद की दिखेंगी. ये टीमें 8 टीमों द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों में से तीन खिलाड़ियों को चुन सकती हैं. ऐसे में इन फ्रेंचाइजियों में बड़े खिलाड़ी भी जुटेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल और राशिद खान पर लखनऊ फ्रेंचाइजी बड़ा दांव लगा सकती है. रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि राहुल को लखनऊ टीम की कमान भी सौंपी जा सकती है. वैसे तो आईपीएल 2022 यानी ILP 15 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 2021 के अंत में या 2022 के शुरुआती महीनों में होगी लेकिन अभी रिटेशन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों से नई टीमें अपना गणित बिठाना शुरु कर देंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT