जय शाह ने किया ऐलान- "IPL 2022 भारत में ही होगा"

जय शाह ने IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत का जश्न मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में इस बात की पुष्टि की.

आईएएनएस
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>जय शाह ने किया ऐलान- "IPL 2022 भारत में ही होगा"</p></div>
i

जय शाह ने किया ऐलान- "IPL 2022 भारत में ही होगा"

(फोटो: IPL/ट्विटर)

advertisement

देश में क्रिकेट देखने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jai Shah) ने शनिवार को स्पष्ट किया कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन भारत में होगा.

शाह ने आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत का जश्न मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में इस बात की पुष्टि की.

शाह ने कहा,

"मुझे पता है कि आप सभी सीएसके को चेपॉक में खेलते देखने का इंतजार कर रहे हैं. खैर, वह क्षण बहुत दूर नहीं है.आईपीएल का 15वां सीजन भारत में होगा और दो नई टीमों के शामिल होने के साथ यह पहले से कहीं अधिक रोमांचक होगा."

उन्होंने आगे कहा कि मुझे पता है कि आप सभी सीएसके को चेपॉक में खेलते देखने का इंतजार कर रहे हैं. खैर, वह क्षण बहुत दूर नहीं है. आईपीएल का 15वां सीजन भारत में होगा और दो नई टीमों के शामिल होने के साथ यह पहले से कहीं अधिक रोमांचक होगा."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अक्टूबर में राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की थी कि लखनऊ और अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी को आईपीएल सीजन 2022 में जोड़ा जाएगा, जिससे यह टूर्नामेंट का एकमात्र दूसरा सीजन बन जाएगा जिसमें दस टीमें शामिल होंगी.

आईपीएल का 2021 संस्करण भारत में शुरू हुआ था, लेकिन भाग लेने वाली फ्रेंचाइजी के टीमों में कई कोविड-19 मामले सामने आने के कारण इसे बीच में ही निलंबित कर दिया गया था.

इसके बाद, आईपीएल के दूसरे फेस को सितंबर-अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पूरा किया गया था. इससे पहले आईपीएल 2020 का भी पूरा सीजन यूएई में आयोजित हुआ था.

--आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT