Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khelo India 2021:मणिपुर को प्रति 1 लाख आबादी पर 1 तो UP को 47 लाख पर मिला 1 मेडल

Khelo India 2021:मणिपुर को प्रति 1 लाख आबादी पर 1 तो UP को 47 लाख पर मिला 1 मेडल

Khelo India Youth Games 2021 Medal tally: छोटे साबित हुए बड़े राज्य, छोटे राज्यों का बड़ा प्रदर्शन

मोहन सिंह
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>हरियाणा के हाथ लगी जीत की ट्रॉफी</p></div>
i

हरियाणा के हाथ लगी जीत की ट्रॉफी

(फोटो: @kheloindia)

advertisement

हरियाणा के पंचकूला में 3 जून से 13 जून तक खेलों इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया गया. इस आयोजन में भारत के 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के एथलीट ने हिस्सा लिया. यह 5 शहरों (पंचकूला, शाहबाद, अंबाला, चंडीगढ़ और दिल्ली) में आयोजित किया गया. यह इंडिया यूथ गेम्स-2021 का यह चौथा संस्करण है. मेडल में हरियाणा 137 मेडल के साथ पहले नंबर पर रहा. जबकि यूपी टॉप 10 में भी नहीं बना सका जगह. छोटे राज्यों में मणिपुर टॉप 10 में 5वें स्थान पर रहा. चलिए जानते हैं जनंसख्या के आधार पर किस राज्य ने कैस किया प्रदर्शन?

कम जनसंख्या वाले राज्यों का कमाल

जनसंख्या के आधार पर जब हम खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेडल टैली को देखते हैं तो एक बड़ा ही रोचक आंकड़ा हमारे सामने आता है. हमें पता चलता है कि जिन राज्यों की जनसंख्या ज्यादा है उनसे कहीं बेहतर प्रदर्शन छोटे राज्यों ने किया है.

हरियाणा

हरियाणा का जिक्र सबसे पहले इसलिए क्योंकि वो सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाला राज्य है. हरियाणा की कुल आबादी करीब ढाई करोड़ है. और उनके एथलीट्स ने कुल 137 मेडल जीते हैं. जिनमें से 52 गोल्ड, 39 सिल्वर और 46 ब्रॉन्ज हैं. अगर हम कुल आबादी के अनुपात में देखें तो हरियाणा ने करीब 1 लाख 85 हजार आबादी पर एक मेडल जीता है.

हरियाणा को 1 लाख 85 हजार की आबादी पर एक मेडल मिला है.

मणिपुर

अब बात मणिपुर की कर लेते हैं, मणिपुर काफी छोटा राज्य है. जिसकी आबादी करीब 28 लाख है. लेकिन मणिपुर के एथलीट्स ने 28 मेडल जीते हैं, जिनमें से 19 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज हैं.

इस हिसाब से मणिपुर ने एक लाख एक हजार लोगों पर एक मेडल जीता है. जो बेहद शानदार है.

दिल्ली भी इसी तरह जनसंख्या के हिसाब से कोई बहुत बड़ा राज्य नहीं है. दिल्ली की कुल आबादी करीब 1 करोड़ 67 लाख है और उनके एथलीट्स ने 79 मेडल जीते हैं. जिनमें से 15 गोल्ड, 15 सिल्वर और 49 ब्रॉन्ज हैं. इस हिसाब से दिल्ली ने 2 लाख 12 हजार लोगों पर एक मेडल जीता है

Mohan Singh/Quint hindi

ज्यादा जनसंख्या वाले राज्यों का बुरा हाल

अब जरा बात बड़े राज्यों की कर लेते हैं तो सबसे पहले जिक्र करेंगे उत्तर प्रदेश की, क्योंकि जनसंख्या के हिसाब से सबसे बड़ा राज्य वही है.

उत्तर प्रदेश में करीब 20 करोड़ जनसंख्या है, और उनके एथलीट्स ने कुल 42 मेडल जीते हैं. जिनमें से 6 गोल्ड, 17 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज हैं. अगर जनसंख्या के अनुपात में मेडल देखें तो यूपी ने करीब 47 लाख 57 हजार लोगों पर एक मेडल जीता है.

इसके अलावा अगर हम बात करें पश्चिम बंगाल की तो पश्चिम बंगाल की कुल जनसंख्या करीब 9 करोड़ है. पश्चिम बंगाल के एथलीट्स ने कुल 27 मेडल जीते हैं. जो अनुपातिक हिसाब से करीब 33 लाख लोगों पर एक मेडल होता है.

अब जरा मध्य प्रदेश को देख लीजिए, जिसकी जनसंख्या करीब 7 करोड़ है. उनके एथलीट्स ने किल 38 मेडल जीते हैं. जिनमें 12 गोल्ड, 11 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज हैं. अगर हम जनसंख्या के अनुपात में देखें तो करीब 19 लाख लोगों पर मध्य प्रदेश ने एक मेडल जीता है.

हरियाणा टॉप पर 

खेलों इंडिया यूथ गेम्स में मेजबान हरियाणा का दबदवा रहा. हरियाणा ने 3 जून से 13 जून तक आयोजित किए गए इस गेम्स में कुल 137 मेडल जीते, जिनमें सबसे ज्यादा 52 गोल्ड मेडल, 39 सिलवर मेडल और 46 ब्रॉन्ज अपने नाम किए. अब जनगणना 2011 के मुताबिक हरियाणा की जनसंख्या 2 करोड़ से ज्यादा है, वहीं यूपी जैसे बड़े राज्य का हाल बिलकुल खराब रहा है. यूपी को महज 46 मेडल ही मिले

महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में महाराष्ट्र ने भी दूसरा स्थान हासिल किया. महाराष्ट्र ने कुल 125 मेडल अपने नाम किए, जिसमें 45 गोल्ड मेडल, 40 सिलवर और 40 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

कर्नाटक तीसरे स्थान पर 

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में उन टॉप राज्यों की बात करें, तो इसमें कर्नाटक का नाम तीसरे स्थान पर है. कर्नाटक ने 67 मेडल अपने नाम किए जिनमें, 22 गोल्ड मेडल, 17 सिलवर और 28 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मणिपुर चौथे स्थान पर 

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मणिपुर 28 मेडल के साथ चौथे स्थान पर रहा, जिसमें 19 गोल्ड, 4 सिलवर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. मणिपुर जैसे कम आबादी वाले राज्य का चौथे स्थान पर दिखाता है कि वहां खेलों पर कितना ध्यान दिया जाता है और वहां की सरकार कितनी सपोर्टिव है.

केरल पांचवे स्थान पर 

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में टॉप पांच राज्यों की मेडल टैली में केरल का पांचवां स्थान है. केरल ने कुल 55 मेडल अपने नाम किए हैं, जिनमें 18 गोल्ड, 19 सिलवर और 18 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. इस प्रदर्शन से केरल जैसे छोटे राज्य ने सबको चौंकाया है.

टॉप पांच बड़े फिसड्डी राज्य

खेलो इंडिया गेम्स में अगर पांच बड़े फिसड्डी राज्यों की बात करें, तो बिहार कुल 2 मेडल के साथ 28वें स्थान पर रहा, 42 मेडल में 6 गोल्ड और 17 सिलवर और 19 ब्रॉन्ज मेडल के साथ उत्तरप्रदेश 12वें स्थान पर रहा. 27 मेडल के साथ बेस्ट बंगााल 11वें तो 32 मेडल के साथ राजस्थान 10वें स्थान पर रहा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT