ADVERTISEMENTREMOVE AD

खेलो इंडिया गेम्‍स:हरियाणा का दबदबा,जीते 52 गोल्ड मेडल,महाराष्‍ट्र दूसरे नंबर पर

Khelo India Youth Games 2021:महाराष्ट्र ने कुल 45 गोल्ड, 40 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज जीते

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 (Khelo India Youth Games) का शानदार समापन हुआ. एक तरफ हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा तो दूसरी ओर महाराष्ट्र ने भी प्वाइंट टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया. प्वाइंट टेबल में हरियाणा ने सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल अपने नाम किए. बॉक्सिंग में हरियाणा के बॉक्सरों ने 10 गोल्ड मेडल जीते. जिसमें लड़कियों ने 6 और लड़कों ने 4 गोल्ड मेडल अपने नाम किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा 52 गोल्ड, 39 सिल्वर और 46 ब्रॉन्ज के साथ पहले स्थान पर रहा. वहीं महाराष्ट्र ने कुल 45 गोल्ड, 40 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज जीते.

इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा अकादमी बनाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि अकादमी से देशभर के खिलाड़ी ट्रेनिंग ले सकेंगे इसके अलावा खिलाड़ियों के रहने के लिए स्पोर्ट्स हॉस्टल खोलने का भी ऐलान किया. मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं देने के साथ उन्हें खेल में भी माहिर किया जाएगा.

हरियाणा के खिलड़ियों को सीएम का तोहफा, मिलेगी दोगुनी इनामी राशि

मुख्यमंत्री ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि खेलो इंडिया में हरियाणा के विजेता खिलाड़ियों को मिलने वाली इनामी राशि को भी दोगुना किया जाएगा. गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी को अब एक लाख रुपए, सिल्वर जीतने वाले को60 हजार रुपए और ब्रॉन्ज जीतने वाले खिलाड़ी को 40 हजार रुपए मिलेंगे. साथ ही खेलों में हिस्सा लेने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन के रूप में ₹5000 देने का एलान किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने यूथ गेम्स शुरुआत में कहा था कि हरियाणा का किसान धाकड़ है, हरियाणा का जवान धाकड़ है और हरियाणा का पहलवान भी धाकड़ है इसलिए मुझे खुशी है कि हरियाणा के खिलाड़ी में उसे सच साबित करके दिखाएं.

किस राज्य को कितने पदक मिले

हरियाणा और महाराष्ट्र के बाद 22 गोल्ड जीतकर कर्नाटक तीसरे स्थान पर रहा. वहीं मणिपुर ने भी 19 गोल्ड मेडल जीतकर चौथे रैंक पर जगह बनाई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×