advertisement
प्रतिभा, जीत की भूख और कड़ी ट्रेनिंग ये सब साथ आ जाए परिणाम आपके पक्ष में होने से कोई नहीं रोक सकता. ओडिशा (Odisha) के एथलीटों ने अलग-अलग स्पर्धाओं में मेडल जीतकर ये बात एक बार फिर साबित कर दी है. ओडिशा ने 9 स्वर्ण पदक, 5 रजत और 9 कांस्य जीतकर इसे खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) में एथलेटिक्स में अपना अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन बना दिया है. ओडिशा के अब तक कुल 23 मेडल हो गए हैं.
सुंदरगढ़ जिले की 17 साल की सबिता टोप्पो ने 4x100 मीटर रिले में कांस्य पदक के अलावा लड़कियों की 100 मीटर बाधा दौड़ और लंबी कूद स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीता.
इसके अलावा ट्रैक पर डीएम जयराम ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया. उन्होंने 100 मीटर की रेस 10.53 सेकंड में पूरी करके नया खेलो इंडिया रिकॉर्ड बनाया.
राजेंद्र सिद्धू, डीएम जयराम, रेयान बाशा और नितीश कुल्लू ने लड़कों के 4x100 मीटर रिले में गोल्ड पदक हासिल किया
बॉयज ट्रिपल जंप इवेंट में स्वागत बेहरा ने 14.95 मीटर की दूरी के साथ रजत पदक जीता.
गर्ल्स 4x100 मीटर रिले टीम ने जिसमें जमुना टुडू, लक्ष्मीप्रिया किसान, सबिता टोप्पो और मेरीमुक्ता सोरेंग शामिल हैं, प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता.
ओडिशा सरकार में खेल और युवा सेवा विभाग के आयुक्त सह सचिव विनील कृष्णा ने कहा है कि "हम अपने एथलीटों के प्रदर्शन से रोमांचित हैं. प्रत्येक उपलब्धि ओडिशा और भारत में भी महत्वाकांक्षी एथलीटों के लिए एक कॉल टू एक्शन है. इन विजयों के तरंग प्रभाव से भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियां प्राप्त होंगी."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)