ADVERTISEMENTREMOVE AD

'खेलो इंडिया' में महाराष्ट्र का जलवा, पदक जीत नहीं रहे, बरस रहे हैं!

Khelo India 2023 | देखिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में अब तक सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले 10 राज्य

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) का पांचवां संस्करण 30 जनवरी से 11 फरवरी तक मध्यप्रदेश में चल रहा है. मध्यप्रदेश में ही कुल 11 जगहों और 8 शहरों में इसके खेल आयोजित कराए जा रहे हैं.

इन खेलों में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 5 हजार से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. कुल 1936 मेडल के लिए खिलाड़ी अपना दम-खम दिखा रहे हैं. इसमें 573 गोल्ड, 580 सिल्वर और 783 ब्रॉन्ज मेडल हैं. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कुल 27 इवेंट्स शामिल किए गए हैं. अब चूंकि ये संस्करण खत्म होने में बस 2 दिन बचे हैं तो एक नजर मेडल टैली पर डालना जरूरी है कि कौन सा राज्य कहां खड़ा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेडल टैली में कौन सा राज्य कहां पर? 

इस साल के 8 जनवरी तक के प्रदर्शन की बात करें तो महाराष्ट्र मेडल की संख्या के मामले में किसी भी राज्य से काफी आगे है. यहां के खिलाड़ी अब तक 90 मेडल अपने नाम कर चुके हैं, जिसमें 31 गोल्ड, 31 सिल्वर और 28 ब्रॉन्ज शामिल हैं. दूसरे नंबर पर होस्ट मध्यप्रदेश है, जिसने अब तक 59 मेडल अपने नाम किए हैं. तीसरे नंबर पर हरियाणा के भी 59 ही मेडल हैं, लेकिन गोल्ड मेडल की संख्या के लिहाज से ये मध्यप्रदेश से पीछे है.

देखिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में अब तक सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले 10 राज्य

  • महाराष्ट्र- 90

  • मध्यप्रदेश -59

  • हरियाणा- 59

  • राजस्थान- 30

  • उड़ीसा- 23

  • तमिलनाड़ू- 28

  • पश्चिम बंगाल- 25

  • उत्तर प्रदेश- 26

  • दिल्ली- 23

  • पंजाब-16

हालांकि कुछ राज्य ऐसे भी हैं जिनका प्रदर्शन एकदम औसत है. दादर नागर हवेली और मिजोरम ने अब तक सिर्फ 1 मेडल अपने नाम किया है. इसके अलावा उत्तराखंड ने भी अभी तक सिर्फ 4 मेडल जीते हैं और चारों ब्रॉन्ज हैं. छत्तीसगढ़ ने एक, हिमाचल ने 3 और बिहार ने 5 मेडल अपने नाम किए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×