advertisement
2021 भारतीय खेलों (India in sports in 2021) के लिए अब तक के सबसे सफल वर्षों में से एक है. देश के खिलाड़ी एक ओर कोरोना महामारी से जूझ रहे थे लेकिन फिर भी स्पोर्ट्स के क्षेत्र में भारत ने इस साल अभुतपूर्व उपलब्धि हासिल की. कई खिलाड़ियों ने बड़े व्यक्तिग रिकॉर्ड अपने नाम किए, तो टीम गेम्स में भी भारत ने शानदार प्रदर्शन किया. आईए देखते हैं भारत के लिए खेल के क्षेत्र में इस साल की कुछ खास उपलब्धियां...
जनवरी 2021 तक, पिछले 33 वर्षों से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को किसी भी क्रिकेट कंट्री ने नहीं हराया था. ऑस्ट्रलिया के लिए ये एक अभेद्य किले था. इसके अलावा पिच और घरेलू माहौल सब ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में था.
लेकिन, भारतीय क्रिकेट टीम ने 5वें दिन चौथी पारी में लक्ष्य को जीतकर न केवल ऑस्ट्रेलिया के अभेद्य किले को भेद डाला बल्कि लगातार दूसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से जीतकर इतिहास रच दिया.
भारत ने जापान की राजधानी टोक्यो में अपने सबसे शानदार ओलंपिक सफर में से एक इस साल तय किया. एथलीटों ने कुल 7 पदक जीते, जो देश के पिछले सर्वश्रेष्ठ 6 से ज्यादा है. मीराबाई चानू ने महिलाओं की 49 किग्रा स्पर्धा में रजत जीतकर भारत को ओलंपिक में वेट लिफ्टिंग में देश को पहला रजत पदक दिलाया.
फिर, पीवी सिंधु ने महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, वो दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने महिलाओं के वेल्टरवेट वर्ग में कांस्य पदक जीता. पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग में रवि कुमार दहिया ने रजत और पुरुष कुश्ती फ्रीस्टाइल 65 किग्रा वर्ग में बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक जीता.
पैरालंपिक खेलों में भारत के लिए ये साल बहुत ही शानदार रहा. 5 स्वर्ण पदक, 8 रजत और 6 कांस्य पदक के साथ भारत ने ऑलंपिक में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 19 पदक जीते. अब तक भारत पिछले सभी पैरालंपिक खेलों को मिलाकर भी 19 पदक नहीं जीत पाया था, इसीलिए ये उपलब्धि और बड़ी हो जाती है.
केन्या के नैरोबी में आयोजित 2021 जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय दल ने तीन पदक जीते. शैली सिंह और अमित ने लंबी कूद और 10,000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता, जबकि 4×400 मीटर मिश्रित रिले टीम ने कांस्य पदक जीता.
हाल ही में हुए BWF विश्व चैंपियनशिप 2021 में, शटलर किदांबी श्रीकांत ने पुरुष सिंगल्स में भारत का पहला रजत पदक जीता. वह फाइनल में जगह बनाने वाले भारती के पहले पुरुष शटलर भी थे. इसी प्रतियोगिता में श्रीकांत से सेमीफाइनल में हारने वाले लक्ष्य सेन ने भी कांस्य पदक जीता.
जेवलिन थ्रोअर अन्नू रानी ने नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 63.24 मीटर का थ्रो दर्ज करके एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया.
इसी प्रतियोगिता में लॉन्ग जम्पर मुरली श्रीशंकर ने 8.26 मीटर की छलांग लगाकर अपने पिछले राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ 8.20 मीटर को तोड़ दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)