advertisement
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की चैंपियन बॉक्सर मैरी कॉम ने हार के बाद फैसले पर निराशा जाहिर की है. शनिवार 11 अक्टूबर को रूस के उलान उदे में चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप में 51 किलोग्राम के सेमीफाइनल में मैरी को हार का सामना करना पड़ा था. तुर्की की बॉक्सर बुसेनांज कारिकोग्लू ने मैरी को 4-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
भारतीय बॉक्सिंग फेडरेशन ने जजों के इस फैसले को गलत बताते हुए अपील की थी, लेकिन वहां भी सफलता नहीं मिली. भारत की अपील को एआईबीए ने ठुकरा दिया.
फैसले के बाद मैरी ने भी ट्वीट कर इस पर निराशा जाहिर की और लिखा कि दुनिया को पता चले ये सही है या गलत. मैरी कॉम ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री किरेण रिजिजू को भी टैग किया.
हालांकि इसके बावजूद मैरी कॉम को ब्रॉन्ज मिला, जो कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में उनका रिकॉर्ड आठवां मेडल है. इस मुकाम तक पहुंचने वाले वो दुनिया की पहली बॉक्सर (महिला या पुरुष) बन गईं.
हालांकि भारत की 3 और बॉक्सर जमुना बोरो, मंजू रानी और लवलीना बोरगोहेन भी शनिवार को अपने-अपने सेमीफाइनल में उतरेंगी.
48 किलोग्राम में मंजू रानी का मुकाबला थाईलैंड की छुटहामाट राक्सत से होगा. वहीं 54 किलोग्राम भारवर्ग में जमुना बोरो के सामने चीनी ताइपे की हुआंग सियाओ वेन की बाधा है, जबकि 69 किलो में लवलीना बोरगोहेन चीन की यांग लियू से भिडेंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)