advertisement
भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopda) आज यानी 8 सितंबर को ज्यूरिख डायमंड लीग के फाइनल में अपनी दावेदारी पेश करेंगे. टोक्यो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज की नजर फाइनल मैच जीतकर इतिहास रचने पर होगी.
नीरज फाइनल मुकाबले में पांच अन्य जेवलिन थ्रोअर के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे. उन्होंने हाल ही में चोट से वापसी करते हुए लुसाने में हुए डायमंड लीग खिताब जीतकर इतिहास रचा था.
नीरज विश्व चैंपियनशिप के बाद चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स से अपना नाम वापस लेना पड़ा था. हालांकि, उन्होंने चोट के बाद शानदार वापसी करते हुए लुसाने डायमंड लीग में गोल्ड मैडल जीता.
नीरज के लिए ज्यूरिख डायमंड कप का फाइनल जीतना आसान नहीं होगा. उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती 2016 डायमंड लीग चैंपियन और टोक्यो ओलिंपिक 2020 के सिल्वर मैडल विजेता जैकब वाडलेज की होगी.
डायमंड लीग 2022 का फाइनल गुरुवार 8 सितंबर को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख के लेत्ज़ीग्रंड में खेला जाएगा.
डायमंड लीग 2022 फाइनल में नीरज चोपड़ा का जेवलिन थ्रो इवेंट भारतीय समयानुसार रात 11:50 बजे शुरू होगा.
डायमंड लीग 2022 का फाइनल मैच भारत में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. वहीं, वूट ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले का लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)