ADVERTISEMENTREMOVE AD

Neeraj Chopra के नाम पर ओपन जैवलिन थ्रो चैंपियनशिप, लेकिन स्टेडियम पानी-पानी

Neeraj Chopra के नाम पर उनके जिले पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में चैंपियनशिप होनी थी लेकिन वहां पानी भरा है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पानीपत जिले के गांव खंडरा के रहने वाले गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के नाम पर हरियाणा में पहली बार ओपन जेवलिन थ्रो चैंपियनशिप होने जा रही है. पानीपत के गोल्डन ब्वॉय के नाम पर होने जा रही पहली चैंपियनशिप को ही स्थानीय स्टेडियमों में सुविधाओं के अभाव के कारण करनाल के कर्ण स्टेडियम में आयोजित कराना पड़ रहा है. एथलेटिक्स फेडरेशन का कहना है कि पानीपत की जगह करनाल से चैंपियनशिप की शुरुआत करना मजबूरी है. यह चैंपियनशिप हरियाणा ही नहीं, ब्लकि देशभर में हो रही है. जिसके रजिस्ट्रेशन आज से ऑनलाइन शुरु हो चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पानीपत के ग्राउंड में भरा है पानी

ओलंपिक में भारत को जैवलिन थ्रो में पहला गोल्ड मेडल जिताने वाले नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत जिले के रहने वाले हैं. उन्हीं के नाम पर हरियाणा सरकार ‘हरियाणा ओपन जेवलिन थ्रो चैंपियनशिप’ करवा रही है. जिसे पानीपत जिले से ही शुरू करना था. लेकिन पानीपत के शिवाजी स्टेडिय की हालत खस्ता है. उसमें फिलहाल पानी भरा हुआ है. जहां खेल होना संभव नहीं है, इसके अलावा भी स्टेडियम मूलभूत सुविधाओं की कमी है. इसलिए इस चैंपियनशिप को करनाल में कराया जा रहा है.

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ हरियाणा ने क्या कहा?

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ हरियाणा की इस पहल से खिलाड़ियों में खुशी है. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ हरियाणा के महासचिव राजकुमार मिटान ने बताया कि, पहली चैंपियनशिप को करनाल के कर्ण स्टेडियम में कराया जा रहा है. पानीपत के स्टेडियम में ग्राउंड एवं अन्य उपकरण न होने की वजह से यह चैंपियनशिप 6 और 7 अगस्त को करनाल में होगी. एथलेटिक्स हरियाणा के मीडिया प्रभारी सत्यवीर धनखड़ ने बताया कि इससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा. हरियाणा से शुरुआत होने के बाद यह चैंपियनशिप हर राज्य में नीरज चोपड़ा के नाम पर आयोजित होगी.

Neeraj Chopra के नाम पर उनके जिले पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में चैंपियनशिप होनी थी लेकिन वहां पानी भरा है.
0

खिलाड़ियों की संख्या बढ़ी तो दूसरे जिलों में भी हो सकते हैं आयोजन

खिलाड़ियों का पंजीकरण अधिक होने पर कर्ण स्टेडियम अगर छोटा पड़ता है तो यह चैंपियनशिप करनाल के साथ ही दूसरे जिले में भी आयोजित की जा सकती है. मिटान ने बताया कि दो अगस्त के बाद खिलाड़ियों की संख्या का पता चल पाएगा, इसके बाद ही इस पर फैसला होगा. उम्मीद है कि दो हजार तक पंजीकरण हो सकते हैं. एक जिले से सौ खिलाड़ियों का पंजीकरण होने का अनुमान है.

ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन

एथलेटिक्स डाट इन पोर्टल पंजीकरण के लिए 22 जुलाई से खुल गया है, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि दो अगस्त है. जो खिलाड़ी ओपन हरियाणा जेवेलिन थ्रो चैंपियनशिप में भाग लेना चाहता हैं, वह सबसे पहले एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर एथलीट रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर अपनी यूआईडी बनाकर नंबर और पासवर्ड प्राप्त कर लें. प्रतियोगिता में सीनियर, अंडर-20, 18, 16 और 14 वर्ग के लड़के और लड़कियां भाग लेंगी.

  • अंडर-20 वर्ग में आठ अगस्त 2001 से सात अगस्त 2003

  • अंडर-18 वर्ग में आठ अगस्त 2003 से सात अगस्त 2005

  • अंडर-16 वर्ग में आठ अगस्त 2005 से सात अगस्त 2007

  • अंडर-14 वर्ग में आठ अगस्त 2007 से सात अगस्त 2009 के दौरान जन्म लेने वाले खिलाड़ी भाग ले सकेंगे.

इनपुट- नरेश मजोका

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×