Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तेंदुलकर ने दिखाई दिल्ली मैराथन को हरी झंडी, दौड़ेंगे 18,000 लोग

तेंदुलकर ने दिखाई दिल्ली मैराथन को हरी झंडी, दौड़ेंगे 18,000 लोग

मैराथन में 42 किलोमीटर , 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की दौड़ शामिल हैं.

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
नई दिल्ली में मैराथन शुरू
i
नई दिल्ली में मैराथन शुरू
फोटो: द क्विंट

advertisement

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने रविवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में नई दिल्ली मैराथन का शुभारंभ किया.

बता दें इस मैराथन में पांच इवेंट शामिल हैं. इनमें 42 किलोमीटर की फुल मैराथन, 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन के अलावा 10 किलोमीटर और पांच किलोमीटर की दौड़ भी शामिल हैं.

इसके अलावा एक पांच किलोमीटर की दूसरी दौड़ भी है, जो चैरिटी के लिए आयोजित की जा रही है. फुल मैराथन सुबह चार बजे से और हाफ मैराथन सुबह 6 बजे से शुरू भी हो चुकी है.

इससे पहले शनिवार को तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा,

<b>नई दिल्ली मैराथन में चैट शो का हिस्सा बनकर और लोगों के साथ मंच साझा कर खुशी हुई. उनमें से हर एक की अपनी कहानी है. कैसे वो लोग तमाम रुकावटों और चुनौतियों के बावजूद आगे बढ़े. कल से (रविवार सुबह) शुरू होने वाली पांचवी IDBI नई दिल्ली मैराथन को लेकर उत्साहित हूं.</b>
सचिन तेंदुलकर

बता दें मैराथन के इन सभी इवेंट में करीब 18,000 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में करीब 6 हजार लोग हिस्सा लेंगे. वहीं फुल मैराथन में दो हजार लोगों के शामिल होने की बात कही गई है. मैराथन जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर इंडिया गेट, राष्ट्रपति भवन और राजपथ जैसी ऐतिहासिक जगहों से गुजरेगी.

इस मैराथन का आयोजन NEB स्पोर्ट्स ने करवाया है. नई दिल्ली मैराथन, एसोसिएशन ऑफ मैराथन्स एंड डिंस्टेंस रेस (AIMS) से सर्टिफाइड भी है.

पढ़ें ये भी: शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों ने एक तरफ का रास्ता खोला

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT