ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों ने एक तरफ का रास्ता खोला

दो महीने से ज्यादा वक्त से शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में धरने पर बैठे हुए हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने एक तरफ का रास्ता खोल दिया है. इस रास्ते से कार, बाइक और दूसरे वाहन जा सकेंगे.

बता दें दिल्ली-मथुरा रोड पर स्थित शाहीनबाग दिल्ली को नोएडा से जोड़ता है. हालांकि यह नोएडा जाने वाली कई सड़कों में से एक है. यह सड़क दिल्ली को फरीदाबाद से भी जोड़ती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्त किए थे वार्ताकार

बता दें 17 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील साधना रामचंद्रन और संजय हेगड़े को वार्ताकार नियुक्त किया था. दोनों शनिवार तक शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों से चार राउंड की बातचीत कर चुके थे.

वार्ताकारों ने भी सड़क का मुआयना किया था. उन्होंने भी कहा था कि प्रदर्शनकारियों ने एक तरफ की सड़क को जाम नहीं किया था. बल्कि पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड लगाकर इस रास्ते को बंद किया था.

शनिवार को चौथे दौर की बातचीत में साधना रामचंद्रन ने कहा था कि वे सरकार की तरफ से बातचीत के लिए नहीं आई हैं. उन्होंने कहा था, ‘हम यह नहीं कह रहे कि शाहीन बाग को खत्म किया जाना चाहिए. यह बात बिल्कुल साफ होनी चाहिए. शाहीन बाग कायम रहे. हम यहां केवल बात करने आए हैं.’

अगर आप गृहमंत्री से मिलना चाहते हैं, तो आप जा सकते हैं. अगर आप सरकार के पास जाना चाहते हैं, तो जा सकते हैं. लेकिन हम यहां सरकार की तरफ से नहीं आए हैं.
प्रदर्शनकारियों से  साधना रामचंद्रन

प्रदर्शनकारी दो महीने से ज्यादा वक्त से नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध करते हुए यहां धरने पर बैठे हुए हैं. महिलाओं के नेतृत्व वाला यह धरना प्रदर्शन पूरे देश में आंदोलन का रूप ले चुका है. अलग-अलग शहरों में शाहीनबाग बनाए गए हैं.

पढ़ें ये भी: ‘भारत माता की जय’ का दुरुपयोग कर फैलाया जा रहा ‘आतंक’- मनमोहन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×