महान फुटबॉलर पीके बनर्जी का 83 साल की उम्र में निधन

एशियाई खेल 1962 के स्वर्ण पदक विजेता बनर्जी भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम दौर के साक्षी रहे

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
पीके बनर्जी का निधन
i
पीके बनर्जी का निधन
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

भारत के महान फुटबॉलर पीके बनर्जी का 20 मार्च को कोलकाता में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 83 साल के थे. बनर्जी के परिवार में उनकी बेटी पाउला और पूर्णा हैं जो नामचीन शिक्षाविद् हैं. उनके छोटे भाई प्रसून बनर्जी तृणमूल कांग्रेस से सांसद हैं.

एशियाई खेल 1962 के स्वर्ण पदक विजेता बनर्जी भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम दौर के साक्षी रहे. वह पिछले कुछ समय से निमोनिया के कारण श्वास की बीमारी से जूझ रहे थे. 

उन्हें पार्किंसन, दिल की बीमारी और डिम्नेशिया भी था. वह दो मार्च से अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर थे. उन्होंने रात 12 बजकर 40 मिनट पर आखिरी सांस ली.

23 जून 1936 को जलपाईगुड़ी के बाहरी इलाके स्थित मोयनागुड़ी में जन्मे बनर्जी बंटवारे के बाद जमशेदपुर आ गए थे. उन्होंने भारत के लिए 84 मैच खेलकर 65 गोल किए थे. जकार्ता एशियाई खेल 1962 में स्वर्ण पदक जीतने वाले बनर्जी ने 1960 रोम ओलंपिक में भारत की कप्तानी की और फ्रांस के खिलाफ एक-एक से ड्रॉ रहे मैच में बराबरी का गोल किया.

इससे पहले वह 1956 की मेलबर्न ओलंपिक टीम में भी थे और क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर 4-1 से मिली जीत में अहम भूमिका निभाई. फीफा ने उन्हें 2004 में शताब्दी ऑर्डर ऑफ मेरिट प्रदान किया था.

(इनपुट्स: PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT