advertisement
भारत और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीमों के बीच मैदान में कई विवाद रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में सबसे बड़ा विवाद बना था- मंकीगेट कांड. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने इसे अपनी कप्तानी का सबसे खराब एपिसोड बताया है. 2007-08 की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रू साइमंड्स के बीच टकराव के बाद ये विवाद हुआ था.
सिडनी टेस्ट के दौरान दोनों टीमों के बीच कई बार टकराव हुआ. इसी दौरान आस्ट्रेलिया के एंड्रू साइमंड्स और भारत के हरभजन सिंह आपस में भिड़ गए थे. आरोप था कि हरभजन ने साइमंड्स पर नस्लीय टिप्पणी की थी. हरभजन ने हालांकि इस बात से इनकार किया था.
पॉन्टिंग उस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे, जबकि भारतीय टीम की कप्तान दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले कर रहे थे.
पॉन्टिंग ने स्काई स्पोटर्स से कहा,
पोंटिंग ने कहा, "वह बुरा पल था, इसलिए भी क्योंकि वह काफी लंबा खिंचा था. मुझे याद है कि मैं एडीलेड टेस्ट में जा रहा था और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कुछ अधिकारियों से बात कर रहा था, क्योंकि इस मामले की सुनवाई एडीलेड टेस्ट मैच के अंत में थी."
इस विवाद के बाद आईसीसी ने हरभजन पर तीन मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया था. हालांकि भारतीय बोर्ड ने इसके खिलाफ अपील की थी और सचिन तेंदुलकर भी इस मामले की सुनवाई के लिए मौजूद थे.
इन विवादों के कारण उस सीरीज के बीच में ही खत्म होने का खतरा मंडराने लगा था. आशंका जताई जा रही थी कि भारतीय टीम बीच दौरा छोड़कर देश वापस लौटेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)