Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019NBA में लगा सितारों का जमावड़ा, रोमांचक मुकाबले में पेसर्स की जीत

NBA में लगा सितारों का जमावड़ा, रोमांचक मुकाबले में पेसर्स की जीत

भारत में पहली बार NBA के प्री-सीजन मुकाबले हो रहे हैं.

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
मैच के दौरान आपस में भिड़ते किंग्स और पेसर्स के खिलाड़ी
i
मैच के दौरान आपस में भिड़ते किंग्स और पेसर्स के खिलाड़ी
(फोटोः ट्विटर/@nbaindia)

advertisement

इंडियाना पेसर्स ने भारत में पहली बार खेले गए रोमांचक एनबीए प्री-सीजन मैच में शानदार जीत दर्ज की. पेसर्स ने यहां प्रशंसकों से खचाखच भरे एनएससीआई डोम में ओवरटाइम तक गए मैच में सैक्रेमेंटो किंग्स को 132-131 से शिकस्त दी.

भारत में पहली बार हुए इस मुकाबले को देखने के लिए कई फिल्मी सितारे भी मौजूद थे. वहीं इस मैच में रिलायंस फाउंडेशन की ओर से 3000 बच्चों के लिए मैच देखने की व्यवस्था की गई थी.

पेसर्स के लिए इस मैच में सबसे अधिक अंक फारवर्ड टीजे वॉरेन (30) ने हासिल किए जबकि किंग्स की ओर से शूटिंग गार्ड बडी हील्ड (28) सबसे ज्यादा स्कोर किया.

किंग्स और पेसर्स की रोमांचक टक्कर

किंग्स ने मैच की दमदार शरुआत की और टीम के खिलाड़ियों ने पहले मिनट से ही आक्रामक रुख अपनाया. किंग्स ने जल्दी ही 17-6 की बढ़त बना ली और पेसर्स को टाइम आउट लेना पड़ा.

युवा प्वाइंट गार्ड डिएरोन फॉक्स ने बेहतरीन शॉट लिए और अपनी टीम को आगे रखा. हालांकि, पेसर्स ने वापसी की कोशिशें तेज कर दी. पहले क्वार्टर में छह मिनट बाकी रहने तक दोनों टीमों के बीच केवल पांच अंकों का अंतर रह गया.

पेसर्स के कोच नेट मैक्मिलन फारवर्ड माइल्स टर्नर की जगह एलिजे जॉनसन को कोर्ट पर लेकर आए.

किंग्स पहले क्वार्टर की समाप्ति पर 39-29 से आगे रही. किंग्स की ओर से पहले क्वार्टर में सबसे अधिक अंक फॉक्स (8) ने बटोरे जबकि पेसर्स की ओर से शूटिंग गार्ड जेरेमी लैम्ब ने भी आठ अंक हासिल किए. फॉक्स के अलावा, मार्विन बेग्ले ने भी कुछ अंक बटोरे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दूसरा क्वार्टर में भी किंग्स का प्रदर्शन दमदार रहा. स्थानीय दर्शकों ने विवेक रणदिवे की टीम किंग्स को पूरा समर्थन दिया. किंग्स 53-38 से आगे चल रही थी और पेसर्स के कोच को टाइम आउट लेना पड़ा.

टाइम आउट लेने के बाद भी पेसर्स की टीम अंकों के अंतर को कम नहीं कर पाई. पहले हाफ में किंग्स 72-59 से आगे रही.

पेसर्स के लिए हालांकि, तीसरा क्वार्ट दमदार रहा. पेसर्स ने केवल बेहतरीन अटैक किए जबकि डिफेंस में भी वह किंग्स की टीम पर भारी नजर आई. एक समय मैच में दोनों टीमों के बीच केवल एक अंक का अंतर रहा गया.

तीसरे क्वार्टर के अंत में किंग्स की टीम ने 97-92 से बढ़त बनाए रखी.

पेसर्स की टीम ने आखिरी क्वार्टर में भी बेहतरीन खेल दिखाया और मुकाबले को 118-118 से बराबरी पर लाने में कामयाब हुई और नतीजा ओवर टाइम में निकला. ओवरटाइम में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में जीत पेसर्स के हाथ लगी.

दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला यहां शनिवार को खेला जाएगा.

सितारों का जमावड़ा

भारत में पहली बार हो रहे एनबीए के प्री-सीजन मुकाबले को देखने का मौका कोई नहीं छोड़ना चाहता था. ऐसे में कई फिल्मी सितारे भी इस मौके पर मैच देखने के लिए जुटे.

मैच देखने पहुंचे बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने क्विंट से बात करते हुए कहा,

“काफी उत्साहित हूं इस मैच के लिए. मेरी मां ने राष्ट्रीय टीम के लिए बास्केटबॉल खेला है. मैंने एक बार क्लिपर्स और फीनिक्स के बीच मैच देखा था.”

वहीं खेलों के लेकर अपनी रुचि के लिए मशहूर बॉलीबुड स्टार राहुल बोस ने कहा कि ये देश में खेलों के लिए काफी अच्छा वक्त है.

“काफी अच्छा लग रहा है कि घर से इतने पास ही एक उच्च स्तर का मुकाबला देखने को मिल रहा है. ये भारत में बास्केटबॉल के लिए अच्छा मौका है. खेलों के लिए ही अच्छा वक्त है. बहुत से लोग कहते हैं कि हम क्रिकेट पसंद करने वाला देश हैं, लेकिन हम खेल पसंद करने वाला देश हैं.”
राहुल बोस, एक्टर

हालांकि शुक्रवार का मैच सिर्फ स्कूली छात्रों के लिए था. इस मैच के लिए रिलायंस फाउंडेशन की ओर से 3000 छात्रों को मौका दिया गया था. शनिवार 5 अक्टूबर को होने वाला मुकाबला टिकट इवेंट है. इस मुकाबले के लिए टिकटकी कीमत 4,500 रुपये से लेकर 85,000 रुपये तक है. इसके बावजूद मैच के सारे टिकट बिक चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT