advertisement
शंतरज के 16 साल के खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंद (Praggnanandhaa) ने इस साल दूसरी बार दुनिया के नंबर 1 चेस मास्टर मैग्नस कार्लसन को हराकर मौजूदा शतरंज मास्टर्स के पांचवें दौर में विश्व चैंपियन से बेहतर प्रदर्शन किया. इससे पहले साल की शुरूआत में आर प्रज्ञानानंद ने कार्लसन कोे हराया था. और अब तीन महीने बाद उन्होंने एक बार फिर कार्लसन को हराया है. चेसेबल मास्टर्स एक 16-खिलाड़ियों का ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट है
टूर्नामेंट में प्रज्ञानानंद और कार्लसन के बीच पांचवे राउंड में मुकाबला खेला जा रहा था. एक समय में मुकाबला दोनों के बीच ड्रा होता दिख रहा था, लेकिन 40वीं चाल के बाद कार्लसन ने एक बड़ी गलती कर दी. और इसका खामियाजा उन्हें हार के रूप में भुगतना पड़ा. 40वीं चाल के बाद ही प्रज्ञानानंद ने कार्लसन को मात दी. चेसेबल मास्टर्स टूर्नामेंट के दूसरे दिन के बाद कार्लसन 15 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि प्रज्ञानानंद 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं. चीन के वेई यी 18 के स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं, इसके बाद डेविड एंटोन हैं, जिनके पास 15 का स्कोर है
इस साल फरवरी में प्रज्ञानानंद ने एक ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें दौर में दुनिया के नंबर 1 कार्लसन को हराया था. शुक्रवार को कार्लसन पर जीत के बावजूद, प्रज्ञानानंद ने खुलासा किया कि वह टूर्नामेंट के दौरान स्कूल की परीक्षा दे रहे थे, लेकिन वह अपने प्रदर्शन से खुश नहीं थे. भारतीय ग्रैंडमास्टर एएसडी के हवाले से कहा, मैं अपने प्रदर्शन को लेकर इतना खुश नहीं हूं. मुझे कुछ सामान तरकीबें और कुछ रणनीति बनाने के साथ मुझे और तेज होने की जरूरत है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)