Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PKL-7 सेमीफाइनल: चैंपियन बेंगलुरु को हरा पहला फाइनल खेलेगी दिल्ली?

PKL-7 सेमीफाइनल: चैंपियन बेंगलुरु को हरा पहला फाइनल खेलेगी दिल्ली?

दबंग दिल्ली का दारोमदार रेडर नवीन कुमार पर रहेगा

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
दिल्ली ने लीग स्टेज में सबसे ज्यादा प्वाइंट्स हासिल कर सेमीफाइनल में सीधी जगह बनाई
i
दिल्ली ने लीग स्टेज में सबसे ज्यादा प्वाइंट्स हासिल कर सेमीफाइनल में सीधी जगह बनाई
(फोटोः IANS)

advertisement

दबंग दिल्ली प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में आज अहमदाबाद के ट्रांसस्टेडिया स्थित ईका एरेना स्टेडियम में होने वाले पहले सेमीफाइनल मैच में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ मैट पर उतरेगी. दबंग दिल्ली अगर यह मुकाबला जीत जाती है तो वह पीकेएल के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंचेगी. वहीं, बेंगलुरु की कोशिश लगातार दूसरी बार खिताब जीतने की होगी.

बेंगलुरु ने अपने पिछले मुकाबले में अतिरिक्त समय तक गए मैच में यूपी योद्धा को रोमांचक अंदाज में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.

दिल्ली की टीम ग्रुप चरण में शीर्ष पर रहने के कारण सीधे ही सेमीफाइनल में पहुंच गई थी. पीकेएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि दिल्ली की टीम ने लीग चरण का अंत पहले स्थान के साथ किया है.  

दबंग दिल्ली के कोच कृष्ण कुमार हुडा ने सेमीफाइनल की पूर्वसंध्या पर आईएएनएस से कहा,

“सेमीफाइनल मैच हर टीम जीतने के लिए खेलती हैं क्योंकि इसके बाद फिर आपको मौका नहीं मिलता. यह एक नॉक आउट मैच है और दोनों टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगी. सेमीफाइनल में चारों टीमें अच्छी हैं और जो सबसे कम गलती करेगी वह जीतेगी.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बेंगलुरु के मशहूर रेडर पवन कुमार सहरावत ने पिछले मैच में 20 अंक लेकर एक बार फिर से टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया.

पवन इस सीजन में सबसे ज्यादा प्वाइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा 335 प्वाइंट्स जीते हैं, जबकि दिल्ली के लिए रेडर नवीन कुमार ने सबसे ज्यादा 270 प्वाइंट्स हासिल किए हैं और ओवरऑल लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. इस लिहाज से ये मुकाबला दो बेहतरीन रेडर्स के बीच भी होगा.

दबंग दिल्ली ने 22 मैचों में 15 जीत के साथ 85 अंक लेकर शीर्ष स्थान के साथ लीग चरण का समापन किया था. बेंगलुरु ने 22 मैचों में 11 जीत के साथ 64 अंक लेकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी जहां उसने यूपी योद्धा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Oct 2019,03:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT