Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सिंधु की ऐतिहासिक जीत पर जश्न, PM मोदी बोले-आपका जज्बा प्रेरणादायक

सिंधु की ऐतिहासिक जीत पर जश्न, PM मोदी बोले-आपका जज्बा प्रेरणादायक

सिंधु ने अपने तीसरे फाइनल में वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड अपने नाम कर लिया

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
सिंधु की जीत ने देशवासियों को जश्न मनाने का मौका दिया
i
सिंधु की जीत ने देशवासियों को जश्न मनाने का मौका दिया
(फोटोः AP)

advertisement

बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रचने वाली पीवी सिंधु की इस उपलब्धि पर देशभर में फैंस खुश नजर आए. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर कई बड़े नेता और बैडमिंटन फैंस ने सिंधु को बधाई दी.

पीएम मोदी ने कहा कि सिंधु की ये जीत नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी. वहीं सचिन तेंदुलकर ने कहा कि बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने भी सिंधु को

लगातार तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची सिंधु ने बासेल (स्विट्जरलैंड) में हुए मुकाबले में जापान को नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हरा दिया.

इसके साथ ही सिंधु ने पिछले 2 फाइनलों की हार का बोझ भी खुद पर से दूर कर दिया.

सिंधु की जीत पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी और कहा-

“प्रतिभाशाली पीवी सिंधु ने एक बार फिर भारत का नाम रोशन किया है. बीडब्लूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड जीतने पर सिंधु को बधाई. जिस जज्बे और कर्मठता से उन्होंने बैडमिंटन में अपना जीवन लगाया है, वो प्रेरणादायक है. सिंधु की सफलता कई नए खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि ये पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है.

“BWF वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने के लिए पीवी सिंधु को बधाई. यह पूरे देश के लिएगर्व का क्षण है. बैडमिंटन कोर्ट पर आपके जादुई प्रदर्शन, कड़ी मेहनत और दृढ़ता से लाखों लोग रोमांचित और प्रेरित होते हैं. विश्वचैम्पियन! भविष्य के सभी मुकाबलों के लिए मेरी शुभकामनाएँ — राष्ट्रपति कोविन्द”
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि ये सिर्फ बैडमिंटन ही नहीं बल्कि भारत के खेल इतिहास में भी बड़ी उपलब्धि है. रिजिजू ने कहा कि उन्होंने सिंधु और कोच गोपीचंद से बात कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

“पीवी सिंधु की ये जीत सिर्फ बैडमिंटन ही नहीं बल्कि भारतीय खेल इतिहास में बड़ी उपलब्धि है. मैंने अभी सिंधु और कोच गोपीचंद से बात कर उन्हें बधाई दी. मैंने भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी जी की तरफ से भी उन्हें बधाई देता हूं.”
किरेन रिजिजू, केंद्रीय खेल मंत्री

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सिंधु की ऐतिहासिक जीत पर ट्वीट कर बधाई दी.

प्रियंका गांधी ने भी कहा- पूरा देश आपकी प्रतिभा का कायल

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं 2015 में वर्ल्ड चैंपियनशिप का सिल्वर जीत चुकी साइना नेहवाल ने भी सिंधु को गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनने पर बधाई दी.

गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कई हस्तियों ने भी सिंधु की इस ऐतिहासिक जीत पर खुशी जताई और सिंधू को बधाईया दीं.

उपराष्ट्रपति ने भी दी बधाई

लगातार बड़े टूर्नामेंट्स में जीत के करीब पहुंचकर गोल्ड से चूकने वाली सिंधु ने आखिर इस चुनौती को भी पार किया और आखिरकार वर्ल्ड चैंपियनशिप का पहला गोल्ड हासिल कर लिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Aug 2019,09:56 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT