Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rajasthan:बकरी चराने वाली लड़की ने छुड़ाए गेंदबाजों के छक्के,सचिन ने भी की तारीफ

Rajasthan:बकरी चराने वाली लड़की ने छुड़ाए गेंदबाजों के छक्के,सचिन ने भी की तारीफ

Mumal Meher Viral Video: बाड़मेर की रहने वाली मूमल मेहर का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Mumal Meher राजस्थान के बाड़मेर की रहने वाली हैं.</p></div>
i

Mumal Meher राजस्थान के बाड़मेर की रहने वाली हैं.

(फोटो: क्विंट)

advertisement

"म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के"- आमिर खान (Aamir Khan) की दंगल फिल्म (Dangal Movie) का ये डायलॉग हर किसी ने सुना होगा. लेकिन इस डायलॉग को हकीकत बना रही हैं राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Badmer) की 14 साल की मूमल मेहर (Mumal Meher). जिनका लड़कों के साथ क्रिकेट खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बाड़मेर के रेतीले धोरों पर मूमल गेंदबाजों की पिटाई करते दिख रही हैं.

कौन हैं मूमल मेहर?

बकरी चराने वाली इस लड़की के क्रिकेट वीडियो को लाखों लोग देख और लाइक कर चुके हैं. वीडियो बाड़मेर जिले के शिव शेरपुरा कानासर गांव का है. मूमल मेहर 8वीं क्लास में पढ़ती हैं. पिता मठार खान किसान हैं. घर की हालत काफी खराब है. खेलने के लिए जूते भी नहीं हैं. मकान पक्का तो है, लेकिन पूरा नहीं बना है.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भेजी क्रिकेट किट

(फोटो: क्विंट)

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने भेजी क्रिकेट किट

मूमल का वीडियो सोशल मीडिया पर देखने के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने उनके लिए क्रिकेट की पूरी किट भेजी है. पूनिया ने ट्वीट किया, "आज बहुत खुशी हुई, चौके छक्के मारने वाली बाड़मेर की बेटी मूमल के पास क्रिकेट किट पहुंच गया; बेटी खेलो और आगे बढ़ो, खूब सारी शुभकामनाएं आपको."

सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ

मूमल का ये वीडियो क्रिकेट के 'भगवान' सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) तक भी पहुंचा. इस वीडयो को शेयर करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, "कल ही तो ऑक्शन हुआ... और आज मैच भी शुरू? क्या बात है. आपकी बल्लेबाजी देखकर मजा आ गया."

मूमल का परिवार बेहद गरीब है. उनकी इतनी कमाई भी नहीं है कि बेटी को क्रिकेट की सही ट्रेनिंग दिला सकें. फिलहाल स्कूल के ही टीचर रोशन खान मूमल के कोच हैं. मूमल का क्रिकेट का जुनून भी देखने लायक है. वो हर दिन तीन से चार घंटे प्रैक्टिस करती है. पढ़ती भी है, घर का काम भी करती है और फिर बकरियां चराने भी जाती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT