Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WPL Auction Highlights: मेग लेनिंग, शेफाली, जेमिमा दिल्ली तो स्मृति RCB के पास

WPL Auction Highlights: मेग लेनिंग, शेफाली, जेमिमा दिल्ली तो स्मृति RCB के पास

WPL Auction 2023 Live Updates in Hindi: महिला प्रीमियर लीग 2023 ऑक्शन से जुड़े सभी लाइव अपडेट यहां देखें

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>महिला आईपीएल नीलामी 2023: Women’s Premier League (WPL) Auction 2023 Live News in Hindi</p></div>
i

महिला आईपीएल नीलामी 2023: Women’s Premier League (WPL) Auction 2023 Live News in Hindi

(स्क्रीनग्रैब)

advertisement

WPL Auction Live: पारुषि प्रभाकर 

  • पारुषि प्रभाकर  पर किसी ने बोली नहीं लगी.

  • कोमल जांजड़ 25 लाख में मुंबई के साथ.

  • पारुनिका सिसोदिया को गुजरात ने 10 लाख में खरीदा.

  • प्रियंका बाला को 20 लाख में मुंबई ने खरीदा.

WPL Auction Live: अश्वनी कुमारी 35 लाख में गुजरात के साथ

अश्वनी कुमारी को टीम में शामिल करने के लिए कई फेंचाइजी में होड़ दिखी, लेकिन गुजरात ने 35 लाख में अपने साथ जोड़ा. 10 लाख में हुमायरा काजी को मुंबई ने खरीदा. पूनम खेमनार को 10 लाख में RCB ने खरीदा.

WPL Auction Live: अरुंधति रेड्डी को 30 लाख में दिल्ली ने खरीदा

  • अरुंधति रेड्डी को 30 लाख में दिल्ली ने खरीदा.

  • क्लो ट्रयान को 30 लाख के ही बेस प्राइज पर मुंबई ने खरीदा.

  • डेन वेन निकर्क को बैंगलोर ने खरीदा.

  • गेंदबाज प्रीति बोस को 30 लाख के बेस प्राइज पर बैंगलोर ने खरीदा.

  • इश्वरी सावरकर को किसी ने नहीं खरीदा.

  • अपर्णा मंडल को 10 लाख में दिल्ली ने खरीदा.

WPL Auction Live:  स्वागतिका रथ को किसी ने नहीं खरीदा

WPL Auction Live: जैस जोनासन को 50 लाख के बेस प्राइज में दिल्ली ने खरीदा 

जैस जोनासन को 50 लाख के बेस प्राइज में दिल्ली ने खरीदा. 10 लाख के बेस प्राइस पर हर्ले गाला को गुजरात ने खरीदा. 10 लाख के बेस प्राइज पर शबनम शकील को किसी ने नहीं खरीदा.

WPL Auction Live:  10 लाख बेस प्राइज वाली तनुजा कंवर को 50 लाख में गुजरात में खरीदा. 

WPL Auction Live: कनिका आहुजा को 35 लाख में बैंगलोर ने खरीदा

मिन्नू मणि को 30 लाख में दिल्ली ने जबकि श्रेयांका पाटिल को 10 लाख में बैंगलोर ने अपने साथ जोड़ा. कनिका आहुजा को 35 लाख में बैंगलोर ने खरीदा. संजना एस और हुमायरा काजी को किसी ने नहीं खरीदा.

WPL Auction Live: जसिया अख्तर 20 लाख में दिल्ली के साथ

ऑलराउंडर जसिया अख्तर 20 लाख में दिल्ली के साथ गईं. इनके अलावा 10 लाख में दिशा कसत को बैंगलोर ने खरीदा. इंद्रानी रॉय को भी दिल्ली ने 10 लाख में खरीदा. हालांकि शिप्रा गिरी, तरन्नुम पठान और अश्वनी कुमारी को किसी ने नहीं खरीदा.

WPL Auction Live: लॉरा हैरिस 45 लाख में बिकी

ऑलराउंडर लॉरा हैरिस को खरीदने में टीमों ने दिलचस्पी दिखाई, लेकिन 10 लाख के बेस प्राइज वाली हैरिस 45 लाख में दिल्ली के पास गईं. इनके अलावा भारतीय धारा गुज्जर को 10 लाख के बेस प्राइस पर मुंबई ने खरीदा.

WPL Auction Live:  मोनिका पटेल को गुजरात ने खरीदा

मोनिका पटेल 30 लाख के बेस प्राइज के साथ आई. उन्हें बेस प्राइज के साथ गुजरात ने खरीद लिया.

WPL Auction Live: भारतीय खिलाड़ी मेघना सिंह को किसी ने नहीं खरीदा

भारतीय खिलाड़ी मेघना सिंह को किसी ने नहीं खरीदा. इनके अलावा गौहर सुलताना, एकता बिष्ट, प्रीति बोस, माहिका गौर पर किसी ने बोली नहीं लगाई. 10 लाख के बेस प्राइज पर तारा नॉरिस दिल्ली के साथ जुड़ीं.

WPL Auction Live: ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस 75 लाख में बिकीं

ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस को यूपी वॉरियर्स ने 75 लाख रूपये में खरीदा. जॉर्जियां बेयरहम को भी 75 लाख में गुजरात ने खरीदा है.

WPL Auction Live:  ऑक्शन में 45 मिनट का ब्रेक 

ऑक्शन में 45 मिनट का ब्रेक है. अब तक 34 खिलाड़ी बिके हैं जिसमें 15 विदेशी खिलाड़ी हैं.

WPL Auction Live: शभनम शकील, फलक नाज अनसोल्ड रहीं

भारतीय खिलाड़ी और तेज गेंदबाज सोनम यादव, शभनम शकील, फलक नाज, सोनिया मेंढ़िया 10 लाख के बेस प्राइज पर आईं लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा. किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई. शिखा शालोत 20 लाख के बेस प्राइज पर आईं लेकिन उनपर भी बोली नहीं लगी. हालांकि यस अशश्री को यूपी ने 10 लाख के बेस प्राइज पर खरीद लिया.

WPL Auction Live: श्वेता सहरावत यूपी के पास

भारतीय गेंदबाज श्वेता सहरावत को यूपी वॉरियर्स ने 40 लाख में खरीदा. 

WPL Auction Live: गेंदबाज मारिजैन कप 1.5 करोड़ में बिकीं

गेंदबाज मारिजैन कप को 1.5 करोड़ में दिल्ली ने 1.5 करोड़ में खरीदा. मारिजैन को खरीदने के लिए टीमों ने खूब रूची दिखाई, लेकिन अंत में

WPL Auction Live: शिखा पांडे दिल्ली, स्नेह राणा गुजरात में

भारतीय गेंदबाज शिखा पांडे को दिल्ली कैपिटल्स ने 60 लाख में तो स्नेह राणा को गुजरात टायटंस ने 75 लाख में खरीदा.

WPL Auction Live: सलमा खातून अनसोल्ड

बांग्लेदश की सलमा खातून, ऑस्ट्रेलिया के जॉन जोनासन को किसी ने नहीं खरीदा.

WPL Auction Live: भारतीय गेंदबाज पूनम यादव 30 लाख के बेस प्राइज पर अनसोल्ड

WPL Auction Live:

क्विंट हिंदी

WPL Auction Live: राजेश्वरी गायकवाड़ 40 लाख के बेस प्राइज पर यूपी के पास

भारतीय स्पिन गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़ 40 लाख के बेस प्राइज के साथ आई थीं. उन्हें यूपी वॉरियर्स ने बेस प्राइज पर ही खरीद लिया. किसी और टीम ने बोली नहीं लगाई.

WPL Auction Live:

क्विंट हिंदी

WPL Auction Live: ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज मीगन शूट अनसोल्ड रहीं

ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज मीगन शूट पर किसी ने बोली नहीं लगाई. उनका 40 लाख का बेस प्राइज था. इसके साथ जहां आरा आलम, आयाबोंगा खाका और न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाज ली तहुडु पर भी किसी ने बोली नहीं लगाई. वेस्टइंडीज की गेंदबाज शकीला सेल्मन पर भी किसी ने बोली नहीं लगाई.

WPL Auction Live:  अंजली सरवनी को यूपी वॉरियर्स ने 55 लाख में खरीदा

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

WPL Auction Live: ऋचा घोष को बैंगलोर ने 1.9 करोड़ में खरीदा

ऋचा घोष को बैंगलोर ने 1.9 करोड़ में खरीदा

क्विंट हिंदी

WPL Auction Live: यस्तिका भाटिया को मुंबई ने खरीदा

यस्तिका भाटिया को खरीदने के लिए मुंबई औक यूपी के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिली, लेकिन अंत में मुंबई ने 1.5 करोड़ में खरीदा.

यस्तिका भाटिया को मुंबई ने खरीदा

WPL Auction Live: तानिया भाटिया को किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा

भारतीय विकेटकीपर को तानिया भाटिया को 30 लाख के बेस प्राइज पर किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा.

तानिया भाटिया को किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा

क्विंट हिंदी

WPL Auction Live: भारतीय गेंदबाज पूजा वस्त्राकर को मुंबई ने खरीदा

भारतीय गेंदबाज पूजा वस्त्राकर को ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 1.90 करोड़ खरीदा. वो 50 लाख बेस प्राइज के साथ आईं थीं. टीमों ने उन्हें अपने पाले में करने में पूरी मेहनत की लेकिन अंत में मुंबई ने बाजी मारी. पूजा के आने से मुंबई की गेंदबाजी मजबूत होगी.

भारतीय गेंदबाज पूजा वस्त्राकर को मुंबई ने खरीदा 

क्विंट हिंदी

WPL Auction Live: हरलीन देओल को गुरात जायंट्स ने खरीदा

भारतीय ऑलराउंडर हरलीन देओल 40 लाख के बेस प्राइज के साथ आईं. उन्हें 40 लाख में ही गुजरात जायंट्स ने खरीदा

हरलीन देओल को गुजरात जायंट्स ने खरीदा

क्विंट हिंदी

WPL Auction Live: इंग्लिश टीम की कप्तान हीदर नाइट को किसी ने नहीं खरीदा

एक चौंकाने वाले फैसले में इंग्लिश टीम की कप्तान हीदर नाइट को किसी ने नहीं खरीदा. किसी ने उनपर बोली नहीं लगाई.

WPL Auction Live: शेफाली वर्मा दिल्ली कैपिटल्स के पास

भारत को हाल ही में अंडर-19 विश्व कप जिताने वाली कप्तान शेफाली वर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा.

WPL Auction Live: 

क्विंट हिंदी 

WPL Auction Live: मेग लेनिंग को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.

मेग लेनिंग को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.1 करोड़ में खरीदा.

WPL Auction Live:

क्विंट हिंदी 

WPL Auction Live: जेमिमा रोड्रिगेज को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा

भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.2 करोड़ में खरीदा. जेमिमा ने कल पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी.

भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.2 करोड़ में खरीदा.

क्विंट हिंदी 

WPL Auction Live: इंग्लैंड की ऑलराउंडर नताली साइवर को मुंबई इंडियंस ने 3.2 करोड़ में खरीदा

 इंग्लैंड की ऑलराउंडर नताली साइवर को मुंबई इंडियंस ने 3.2 करोड़ में खरीदा

क्विंट हिंदी 

WPL Auction Live: बेथ मूनी गुजरात जायंट्स के लिए 2 करोड़ में खेलेंगी

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेथ मूनी गुजरात जायंट्स के लिए 2 करोड़ में खेलती हुई नजर आएंगी. 

क्विंट हिंदी 

WPL Auction Live: रेणुका सिंह को RCB ने 1 करोड़ 50 लाख में खरीदा.

रेणुका सिंह को RCB ने 1 करोड़ 50 लाख में खरीदा.

क्विंट हिंदी 

WPL Auction Live: दूसरा सेट शुरू, दीप्ति शर्मा को यूपी ने 2 करोड़ 60 लाख में खरीदा

दूसरा सेट शुरू हो गया है. दूसरे सेट में सबसे पहले दीप्ति शर्मा की बोली लगी है. 50 लाख के बेस प्राइज से शुरुआत हुई. बिडिंग को लेकर मुंबई ओर यूपी के बीच लंबी वॉर चलने के बाद अंत में यूपी वॉरियर्स ने 2 करोड़ 60 लाख में खरीदा.

WPL Auction Live:

क्विंट हिंदी 

WPL Auction Live:  नीलामी का पहला सेट खत्म

WPL Auction Live:  ऐलिसे पेरी को RCB ने खरीदा

ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ऑलराउंडर ऐलिसे पेरी को RCB ने 1.70 करोड़ में खरीदा.

ऐलिसे पेरी को RCB ने खरीदा

WPL Auction Live: एश्ने गार्डनर को गुजरात ने 3.20 करोड़ में खरीदा

ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ऑलराउंडर एश्ने गार्डनर को गुजरात ने 3.20 करोड़ में खरीदा.

WPL Auction Live: हरमनप्रीत कौर को मुंबई ने 1 करोड़ 80 लाख में मुंबई ने खरीदा

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ 80 लाख में खरीदा.

WPL Auction Live:

WPL Auction Live:  स्मृति मंधाना को RCB ने 3 करोड़ 40 लाख में खरीदा

WPL Auction Live: 

WPL Auction Live: रोजर बिन्नी और जय शाह ने WPL का लोगो जारी किया

रोजर बिन्नी और जय शाह ने WPL का लोगो जारी किया

रोजर बिन्नी और जय शाह ने WPL का लोगो जारी किया

The Quint

WPL Auction Live: विदेशी सितारों पर निगाहें

ऑक्शन में विदेशी सितारों पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर, एलिसे पेरी एशले गार्डनर, न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स, वेस्टइंडीज की हेले मैथ्यूज और इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन पर सबकी निगाहं होंगी.

WPL Auction Live:  महिला प्रीमियर लीग के लिए थोड़ी देर में नीलामी शुरू

Women’s Premier League Auction 2023 Live Updates, WPL Team Auction Latest News in Hindi: मुंबई के Jio वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में विमेन प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलाम पूरी हो चुकी है. 4 से 26 मार्च तक WPL का पहला सीजन चलेगा. आज ऑक्शन में कुल 87 खिलाड़ियों की नीलामी हुई. इसमें सबसे ज्यादा बेस प्राइज वाले खिलाड़ी 50 लाख रुपये के ब्रैकेट में थे और सबसे कम वाले 10 लाख के ब्रैकेट में.

इस ब्लॉग में आप ऑक्शन से जुड़े सभी बड़े अपडेट देख पाएंगे.

  • ऑक्शन में कुल 87 खिलाड़ियों का चयन हुआ.

  • 4 से 26 मार्च तक WPL का पहला सीजन चलेगा

  • स्मृति मंधाना RCB, हरमनप्रीत MI के पाले में

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Feb 2023,02:12 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT