advertisement
नागपुर टेस्ट (Nagpur Test) में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हरा दिया. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 91 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत की तरफ से रविचंद्र अश्विन ने पांच, जडेजा ने दो और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया. इस जीत के साथ ही भारत चार मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. भारत की जीत में कप्तान रोहित शर्मा, रविचंद्र अश्विन, रविंद्र जेडजा और अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभाई.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नागपुर टेस्ट में शानदार बैटिंग की. टीम इंडिया जब मुश्किल समय से गुजर रही थी तो उस वक्त उन्होंने न सिर्फ एक छोर पर मोर्चा संभाले रखा बल्कि शानदार शतक भी लगाया. अपनी 120 रन की शतकीय पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 15 चौका और 2 शानदार छक्का लगाया. इस दौरान उन्होंने 212 गेंद का सामना किया. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का यह 9वां शतक है जबकि कंगारू टीम के खिलाफ पहला. रोहित शर्मा के ये शतक करीब 17 महीने बाद आया है. अखिरी बार उन्होंने सितंबर, 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 127 रनों की पारी खेली थी.
रविचंद्र अश्विन ने मैच में 79 रन देकर कुल 8 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जल्दी ऑउट करने का श्रेय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को जाता है. उन्होंने दूसरी पारी में कंगारू टीम के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसमें उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर का विकेट भी शामिल है. अश्विन ने 12 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट लिया जबकि पहली पारी में 42 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया. वहीं, बल्ले से भी 23 रन का अहम योगदान दिया.
चोट के बाद वापसी कर रहे भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. पहली पारी में जब टीम इंडिया की बैटिंग लड़खड़ा रही थी, तो उस वक्त जडेजा ने 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान उन्होंने अक्षर पटेल के साथ मिलकर 88 रन की साझदारी की, जिसके दम भारत 400 रन तक पहुंच पाया. उन्होंने मैच में 7 विकेट भी लिए, जिसमें पहली पारी में 47 रन देकर 5 और दूसरी इनिंग में 24 रन देकर 2 विकेट शामिल है. मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए रविंद्र जडेजा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया.
टीम इंडिया की जीत में ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी बड़ा योगदान रहा. उन्होंने जडेजा के साथ आठवें विकेट के लिए 88 रन और शमी के साथ 9वें विकेट के लिए 52 रनों की पार्टनरशिप साथ ही 84 रनों की शानदार पारी खेली. इसमें 10 चौका और एक छक्का भी शामिल है. पटेल ने दूसरी पारी में 6 रन देकर एक विकेट भी लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)