Rishabh Pant vs DK: T20 में कौन किस पर भारी- क्या कहते हैं आंकड़े ?

Dinesh Karthik ने भारत के लिए 139 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं जबकि ऋषब पंत ने 126 के.

वकार आलम
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Rishabh Pant vs DK: T20 में कौन किस पर भारी-World Cup में किसे मिलेगी बारी?</p></div>
i

Rishabh Pant vs DK: T20 में कौन किस पर भारी-World Cup में किसे मिलेगी बारी?

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

टीम इंडिया इस वक्त दुबई में एशिया कप (Asia Cup 2022) खेल रही है और आगामी टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup) कप की तैयारी में लगी है. पहला भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेल और जीता. लेकिन इस मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को जगह नहीं मिली और उनकी जगह दिनेश कार्तिक (Disnesh Karthik) को खिलाया गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई कि क्या वर्ल्डकप में पंत की जगह दिनेश कार्तिक को मौका दिया जाएगा.

वेस्टइंडीज दौरे पर ऋषभ पंत को भारतीय कप्तान ने ओपनिंग भी कराई. उनका प्रदर्शन टेस्ट में शानदार रहा है और हाल ही में वनडे में भी उन्होंने अपना लोहा मनवाया है. लेकिन टी20 में ऋषभ पंत को अभी भी खुद को साबित करना है. लेकिन सवाल ये है कि दिनेश कार्तिक क्या उनसे ज्यादा आगे हैं. तो चलिए दोनों के स्टैट्स और हालिया फॉर्म पर नजर मारते हैं.

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक भारतीय टीम में सबसे पुराने टी20 खिलाड़ियों में से एक हैं. क्योंकि जब टीम इंडिया ने अपना पहला टी20 मैच खेला था तब दिनेस कार्तिक उस टीम का हिस्सा थे. सके बाद लंबे अरसे तक वो टीम इंडिया में वापसी का रास्ता तलाशते रहे. जो आईपीएल ने उनके लिए हमवार किया.

Dinesh Karthik International T20 Stats

दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए 48 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 592 रन बनाए हैं. 139.95 का उनका स्ट्राइक रेट रहा है और उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है. दिनेश कार्तिक ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में अब तक 21 छक्के मारे हैं. कार्तिक का सर्वाधिक स्कोर 55 रहा है.

दिनेश कार्तिक IPL Stats

दिनेश कार्तिक की भारतीय टीम में वापसी आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर ही हुई है. इससे पहले जिस तरह से उन्होंने बांग्लादेश के किलाफ निदहास ट्रॉफी भारत को जिताई थी वहां से भारतीय कप्तान को उनमें विश्वास जगा. अगर लास्ट आईपीएल सीजन की बात करें तो उन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए शानदार तरीके से फिनिशर का रोल अदा किया.

उन्होंने IPL 2022 में 16 मैच खेलकर 330 रन बनाए. ये रन उन्होंने 183.33 के स्ट्राइक रेट से बनाए जो बताता है कि फिनिशर के रूप में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है. इस आईपीएल सीजन में दिनेश कार्तिक ने 22 छक्के लगाए और 66 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने टेस्ट और वनडे में अपना खौफ बॉलर्स के दिलों में बिठाया है लेकिन टी20 में अभी तक उनका वैसा खौफ बैठ नहीं पाया है. हालांकि उन्होंने भारत के लिए 50 से ज्यादा टी20 मैच खेले हैं.

Rishabh Pant Inernational T20 Stats

ऋषभ पंत ने भारत के लिए अब तक 54 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 883 रन बनाए हैं. इस दौरान पंत ने 35 छक्के मारे हैं और 126.32 उनका स्ट्राइक रेट रहा है. जबकि ऋषभ पंत ने अब तक टी 20 तीन अर्धशतक लगाए हैं और 65 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है.

ऋषभ पंत IPL Stats

ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए आईपीएल 2022 में 14 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 344 रन बनाए. इस सीजन में पंत का स्ट्राइक रेट 151.79 का रहा है. जबकि सर्वाधिक स्कोर उनका 44 रहा और 16 छक्के पंत ने लगाए.

Asia Cup में मिलेगा ऋषभ पंत को मौका

दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों को बीसीसीआई और सेलेक्टर्स वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में मौका देंगे और जो अच्छा प्रदर्शन करगा उसे वर्ल्डकप में तरजीह दी जाएगी. इसीलिए ये माना जा रहा है कि एशिया कप में कुछ मैच दिनेश कार्तिक खेलेंगे और कुछ मैच ऋषभ पंत. हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ ऋषभ पंत को मौका मिला लेकिन दिनेश कार्तिक की जगह नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT