Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rishabh Pant ने ODI-Test में मचाया धमाल, अब T20 World Cup से पहले करना होगा कमाल

Rishabh Pant ने ODI-Test में मचाया धमाल, अब T20 World Cup से पहले करना होगा कमाल

Rishabh Pant का अब तक T20 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है.अंतिम IPL में वो एक भी पचासा नहीं लगा पाए थे.

वकार आलम
स्पोर्ट्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Rishabh Pant ने ODI-Test में मचाया धमाल, अब T20 World Cup से पहले करना होगा कमाल</p></div>
i

Rishabh Pant ने ODI-Test में मचाया धमाल, अब T20 World Cup से पहले करना होगा कमाल

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

Rishabh Pant अब भारतीय क्रिकेट का वो नाम बन चुके हैं. जिसे कभी संकटमोचक कहा जाता है, कभी विस्फोटक की संज्ञा दी जाती है तो कभी ताबड़तोड़ रन मशीन कहने लगते हैं. उनका बेबाक बेटिंग का अंदाज उन्हें बाकी बल्लेबाजों से अलग बनाता है. लेकिन कभी-कभी ऋषभ पंत की यही बेबाकी कुछ उन्हें विलेन भी बनाती है. इन सब बातों के बीच फिलहाल ऋषभ पंत भारतीय टीम के हीरो हैं. और भारतीय टीम तैयारी कर रही है इसी साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की.

इस वर्ल्डकप में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों की जगह तो पक्की है. लेकिन ऋषभ पंत के खेलने को लेकर कई लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या टी20 में उनकी जगह बनती है. हालांकि कई बड़े खिलाड़ी ये बोल रहे हैं कि भले ही पंत का टी20 में अब तक प्रदर्शन कुछ खास ना रहा हो. लेकिन उनकी हालिया फॉर्म और काबिलियत को देखकर हर हाल में उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में होना चाहिए.

T20 में ऋषभ पंत के Stats

Rishabh Pant ने अब तक 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिनमें उन्होंने 10 बार नॉटआउट रहते हुए 768 रन बनाए हैं. ये रन उन्होंने 124 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. ऋषभ पंत ने टी20 में कोई शतक अभी नहीं लगाया है. पंत ने अभी तक टी20 में 3 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 65 है और इन मैचों में 32 छक्के और 59 लगाए हैं. ऋषभ पंत ने ये रन 23 के एवरेज से बनाये हैं. लेकिन ऋषभ पंत के पास जो टैलेंट है, उसके हिसाब से ये आंकड़े जरा फीके हैं. जो जौहर पंत ने वनडे और टेस्ट में दिखाए हैं, वो टी20 में अभी नहीं दिखा पाए हैं.

हालांकि टी20 वर्ल्डकप से पहले उनके पास वेस्टइंडीज की सीरीज ऋषभ पंत के लिए अब पहला मौका है जहां वो अपने आपको इस छोटे फॉर्मेट में भी साबित कर सकते हैं. जिसकी शुरुआत 29 जुलाई से होगी. और इस टीम का हिस्सा ऋषभ पंत भी हैं. यही वो मौका है जिसे पंत को भुनाना है.

IPL पंत के लिए नहीं रहा कुछ खास

ऋषभ पंत के लिए आईपीएल-2022 भी कुछ खास नहीं रहा. वो पूरे सीजन में एक भी फिफ्टी नहीं लगा पाए. पंत ने 14 मैचों में 340 रन बनाए हैं. जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 44 रहा है. जिसमें वो दो बार नॉट आउट भी रहे हैं.

वनडे और टेस्ट में पंत का प्रदर्शन

ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा धमाल टेस्ट में मचाया है. उन्होंने 31 टेस्ट मैच खेलकर 43 की एवरेज से 2123 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट में 5 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा ऋषभ पंत ने 27 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 840 रन बनाए हैं. ये आंकड़े आपको कागज पर लिखकर भले ही बहुत बड़े ना लग रहे हों लेकिन जिन परिस्थितियों में पंत ने रन बनाए हैं, वो उनका कमाल है. पंत ने ऐसे मैच भारत को जिताए हैं. जिनमें भारत की जीत की उम्मीद सबने छोड़ दी थी. याद कीजिए हाल का इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैंच और एक टेस्ट मैच भी याद कर लीजिए गाबा (ऑस्ट्रेलिया) का. जहां पंत ने अद्भुत पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पंत को टी20 वर्ल्डकप टीम में देखना चाहते हैं कई बड़े खिलाड़ी

रिकी पोंटिंग जैसे बड़े खिलाड़ियों ने ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप की टीम में रखने की बात कही है. उन्होंने हाल ही में कहा कि, हम देख चुके हैं कि ऋषभ पंत 50 ओवर के मैच में क्या कर सकता है और मैं जानता हूं कि वह टी20 क्रिकेट में क्या कुछ करने के काबिल है. दिनेश कार्तिक ने हाल में अपने करियर का बेस्ट आईपीएल सीजन खेला है. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि ये दोनों ही मेरी टीम में शामिल रहें. दिनेश कार्तिक या फिर हार्दिक पांड्या अगर आपके पास फिनिश करने के लिए ऐसे खिलाड़ी होते हैं, तो आपका बैटिंग लाइन-अप बहुत ही खतरनाक हो जाता है.

रिकी पोंटिंग ने आगे कहा कि,

अगर ऐसी टीम चुनी जाती है तो प्लेइंग इलेवन से ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव या श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना पड़ सकता है. हालांकि सूर्यकुमार जिस तरह की फॉर्म में है, मुझे नहीं लगता कि उसे बाहर बैठाया जाएगा. लेकिन ईशान किशन से पहले मैं पंत और दिनेश कार्तिक को चुनूंगा.
रिकी पोंटिंग, पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान

जब इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर ऋषभ पंत ने टीम इंडिया को मैच जिताया तो सुनील गावस्कर ने कहा कि, पंत और पंड्या धोनी और युवराज की याद दिलाते हैं और इनके जैसे ही सफल क्रिकेटर साबित होंगे.

ऋषभ पंत की लास्ट 5 टी20 इनिंग

टी20 में ऋषभ पंत की लास्ट इनिंग्स की बात की जाये तो उन्होंने 6, 17, 1, 26 और 1 रन बनाए हैं. टी20 वर्ल्डकप से पहले इन्हें सुधारने का मौका ऋषभ पंत के पास है. ऋषभ पंत के टैलेंट पर किसी को कोई शक नहीं है, लेकिन टी20 में अब भी उन्हें खुद को साबित करना है. क्योंकि उनके पीछे ईशान किशन, दिनेश कार्तिक और संजू सैमसन भी हैं.

T20 वर्ल्ड कप भारत के लिए क्यों अहम?

जब टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई तो 2007 में भारत ने पहला वर्ल्ड कप पाकिस्तान को फाइनल में हराकर जीता था, उसके बाद से भारतीय टीम दोबारा ये खिताब नहीं जीत पाई है. विराट कोहली के आलोचक जब रोहित को कप्तानी देने की बात करते थे तो उनका सबसे बड़ा हथियार यही होता था कि विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती. हालांकि भारतीय टीम हर टूर्नामेंट में फेवरेट के रूप में जाती है. तो अब रोहित शर्मा कप्तान हैं और ऑस्ट्रेलिया में ये वर्ल्डकप होना है. जहां टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को ही धूल चटाई है और उसमें सबसे अहम योगदान ऋषभ पंत का ही था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Jul 2022,03:34 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT