Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rishabh Pant के सिर और रीढ़ की MRI रिपोर्ट नॉर्मल, दिल्ली किया जा सकता है शिफ्ट

Rishabh Pant के सिर और रीढ़ की MRI रिपोर्ट नॉर्मल, दिल्ली किया जा सकता है शिफ्ट

Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत के टखने और घुटने का MRI स्कैन शनिवार को किया जा सकता है.

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Rishabh Pant Health Update</p></div>
i

Rishabh Pant Health Update

(फोटो: क्विंट)

advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की हालत स्थिर है. उनकी सेहत को लेकर देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल ने एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. जिसके मुताबिक, ऋषभ के सिर और रीढ़ की MRI रिपोर्ट नॉर्मल है. जानकारी के मुताबिक, ऋषभ के टखने और घुटने का भी MRI स्कैन कराया जाना था. मगर इसे टाल दिया गया है, क्योंकि पंत को काफी दर्द हो रहा था और सूजन भी थी. अब यह स्कैन शनिवार, 31 दिसंबर को कराया जा सकता है.

ऋषभ पंत के हेल्थ अपडेट से जुड़ी बड़ी बातें

  • ऋषभ पंत को सबसे ज्यादा चोटें सिर और पैर में आई हैं. इसी के चलते उनके ब्रेन और स्पाइन का MRI स्कैन भी कराया गया था. जिसकी रिपोर्ट सामने आ गई है. रिपोर्ट नॉर्मल आई है.

  • दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) की एक टीम ऋषभ पंत के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए मैक्स अस्पताल देहरादून जा रही है. अगर जरूरी हुआ तो उन्हें दिल्ली शिफ्ट किया जा सकता है.

  • DDCA के निदेशक श्याम शर्मा ने एजेंसी को बताया कि इस बात की संभावना अधिक है कि ऋषभ पंत को प्लास्टिक सर्जरी के लिए दिल्ली लाया जाएगा.

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इलाज लिए मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है. BCCI पंत की चोट को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहता. जरूरत पड़ने पर उन्हें विदेश भी भेजा सकता है. 

  • टाइम्स ऑफ इंडिया ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से लिखा है कि ऋषभ पंत के लिगामेंट की चोट का इलाज अब बीसीसीआई की मेडिकल टीम करेगी. बीसीसीआई के डॉक्टर देहरादून मे मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों के संपर्क में हैं.

  • रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय बोर्ड ने मैक्स अस्पताल को बता दिया है कि लिगामेंट के इलाज की पूरी जिम्मेदारी अब बीसीसीआई के मेडिकल टीम की होगी.

  • ऋषभ को माथे पर दो कट लगे हैं, दाएं पैर में लिगामेंट फटने के साथ ही दाईं कलाई, एड़ी, अंगूठे में चोट आई है. इसके साथ ही घिसटने की वजह से उनकी पीठ पर चोटें आई हैं.

  • क्विंट से बातचीत में सर गंगाराम अस्पताल के स्पोर्ट्स सर्जन डॉक्टर प्रतीक गुप्ता ने बताया कि अगर पंत का लिगामेंट पूरी तर क्षतिग्रस्त हो गया तो उन्हें अच्छे से स्वस्थ होने में करीब साल भर लग सकता है. क्योंकि, फिर पंत की सर्जरी करनी होगी, जो ठीक होने में वक्त ले सकता है. अगर पार्सियली रूप से लिगामेंट में चोट आई होगी तो उसे ठीक होने में 3-4 महीने लग जाएंगे. 

  • एक्टर अनिल कपूर और अनुपम खेर ने देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में ऋषभ पंत से मुलाकात कर हाल-चाल जाना है.

ऋषभ पंत की जान बचाने वाले ड्राइवर और कंडक्टर सम्मानित

हादसे के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत को सम्मानित किया गया है. दोनों पानीपत डिपो में कार्यरत हैं. दोनों को पानीपत डिपो के जीएम कुलदीप जांगड़ा ने सम्मानित किया है. 

ऋषभ पंत की जान बचाने वाले ड्राइवर और कंडक्टर सम्मानित

(फोटो: ट्विटर)

बता दें की शुक्रवार, 30 दिसंबर को ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की जाते हुए हादसे का शिकार हो गए थे. हरिद्वार जिले के नारसन बॉर्डर पर उनकी मर्सडीज गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी. इसके बाद कार में आग लग गई. गनीमत रही कि पंत समय रहते कार की कांच तोड़कर बाहर निकल गए जिससे उनकी जान बच गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT