advertisement
दुनिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रॉजर फेडरर (Roger Federer) ने शुक्रवार को अपने करियर का आखिरी मैच खेला. अपने आखिरी टूर्नामेंट लेवर कप में फेडरर और राफेल नडाल (Rafael Nadal) की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा. अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो और जैक सॉक के साथ हुए मैच में फेडरर और नडाल को 4-6, 7-6, 11-9 से हार मिली.
अपने आखिरी मुकाबले के बाद फेडरर काफी भावुक हो गए है. उनके साथ राफेल नडाल के लिए भी यह पल काफी भावुक करने वाला था. मैच के बाद दोनों खिलाड़ी रोते हुए दिखे.
फेडरर ने टेनिस कोर्ट पर अपने हाथों को उठा कर स्टेडियम में मौजूद सभी लागों का अभिवादन किया. उन्होंने मैच के बाद आंसू भरे पलकों के साथ कहा,
फेडरर ने आगे कहा, “मुझे यहां खड़े होकर अच्छा लग रहा है. मुझे वो सब करके अच्छा लगा जो मैंने आखिरी बार किया. मुझ पर कोई दबाव नहीं था. मैंने मुकाबला खेला, मेरे लिए ये बड़ी खुशी की बात रही."
फेडरर ने स्पेन के नडाल के साथ लगभग दो दशकों से प्रतिद्वंद्विता का आनंद लिया है. दोनों का पहला सामना 2004 में हुआ था. अब तक दोनों 40 बार आमने -सामने खेल चुके है, इसमें 9 ग्रैंड स्लैम फाइनल भी शामिल हैं. जिसमें नडाल के नाम 24-16 जीतने का रिकॉर्ड रहा.
खास बात है कि शुक्रवार को फेडरर के विदाई मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने मिक्स्ड डबल में एक साथ हिस्सा लिया. इस खास मैच के दौरान नोवाक जोकोविच भी स्टेडियम में मौजूद थे. मैच के बाद फेडरर, जोकोविच से भी मिले.
बता दे कि सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में फेडरर 20 खिताब के साथ तीसरे स्थान पर हैं. वहीं, राफेल नडाल (22) और नोवाक जोकोविच (21) ले साथ पहले और दूसरे स्थान पर हैं.
20 बार के ग्रैंड स्लैम वजेता नडाल पिछले कुछ समय से घुटने के चोट से जूझ रहे हैं. उन्होंने 2021 विंबलडन क्वार्टर फाइनल के बाद से कोई मुकाबला नहीं खेला था और पिछले ही हफ्ते अपने संन्यास की घोषणा की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)