ADVERTISEMENTREMOVE AD

Roger Federer के संन्यास पर सचिन बोले-आपके टेनिस की आदत,बॉलीवुड ने भी किया याद

Roger Federer ने अपने करियर में 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिग्गज डेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) ने 15 सितंबर को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए संन्यास की घोषणा की. वह अगले हफ्ते होने वाले रोड लेवर कप के बाद संन्यास ले लेंगे. 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर पिछले कुछ समय से घुटने की चोट की समस्या से परेशान रहे हैं.

उन्होंने अपना आखिरी मैच पिछले साल जुलाई में विबलंडन में खेला था. उनके संन्यास की घोषणा के बाद से सोशल मीडिया लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं, क्रिकेट जगत से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने उनके रिटायरमेंट पर क्या कहा-?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपके टेनिस की आदत हो गई थी- सचिन 

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर कई बार स्टैंड में बैठकर फेडरर के मैच का लुत्फ उठा चुके हैं. उनके संन्यास के ऐलान के बाद सचिन ने ट्विटर पर एक भावुक पोस्ट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

“रोजर फेडरर! क्या शानदार करियर रहा. हमें आपके टेनिस से प्यार हो गया. धीरे-धीरे आपके टेनिस की आदत हो गई थी और आदतें कभी खत्म नहीं होतीं. वह हमारा हिस्सा बन जाती हैं. सभी अद्भुत यादों के लिए धन्यवाद."

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने फेडरर के संन्यास पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,

"एक युग का अंत! रोजर फेडरर आपको बधाई. कई लोगों को आपने खेल से प्यार करना सिखाया. एक शानदार करियर के लिए आपको बधाई."

पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने अपने पोस्ट में लिखा,

 "आपने इस खेल को बदल कर रख दिया! हम सबको प्रोत्साहित करने के लिए आपका शुक्रिया."

बॉलीवुड ने फेडरर के सन्यास पर क्या कहा- 

खेल जगत के अलावा कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी फेडरर के संन्यास पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फेडरर का वीडियो शेयर करते हुए टूटे दिल वाले इमोजी के साथ "जीनियस" लिखा.

Roger Federer ने अपने करियर में 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.
0

अभिनेत्री करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फेडरर की पोस्ट शेयर की और दिल वाले एमोजी के साथ "लीजेंड" लिखा.

Roger Federer ने अपने करियर में 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.

कुछ मीम भी शेयर हुए 

क्रिकेटर्स और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के अलावा कई आम फैंस ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं इस दौरान कुछ मीम्स भी शेयर किए गए. एक ट्विटर यूजर ने फेडरर और अभिनेता अक्षय कुमार की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,

'अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म "टेनिस: एक स्लैम कथा" में रोजर फेडरर की भूमिका निभाएंगे'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×