Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रोहन बोपन्ना बने ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन: 2 ग्रैंड स्लैम, 24 ATP.. खिताबों से सजा करियर

रोहन बोपन्ना बने ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन: 2 ग्रैंड स्लैम, 24 ATP.. खिताबों से सजा करियर

Australian Open 2024: 43 वर्षीय रोहन बोपन्ना सबसे अधिक उम्र में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी भी बन गए हैं.

नसीम अख्तर
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>रोहन बोपन्ना ने जीता ग्रैंड स्लैम, जानें अब तक उन्होंने कौन- कौन से खिताब जीते हैं</p></div>
i

रोहन बोपन्ना ने जीता ग्रैंड स्लैम, जानें अब तक उन्होंने कौन- कौन से खिताब जीते हैं

फोटो- @AustralianOpen/ X

advertisement

भारतीय टेनिस प्लेयर रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने मेंस डबल कैटेगरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में जीतकर इतिहास रच दिया है. 43 वर्षीय रोहन बोपन्ना सबसे अधिक उम्र में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी भी बन गए हैं. हाल ही में पद्म श्री से सम्मानित रोहित बोपन्ना ने अपने साथी मैथ्यू एबडेन के साथ मिलकर फाइनल में सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावास्सोरी की जोड़ी को सीधे सेटों में मात दी है.

29 जनवरी को जब ATP डबल्स की लेटस्ट रैंकिंग जारी होगी तब रोहन बोपन्ना पहले पायदान पर बैठे दिखेंगे. 43 साल की उम्र में रोहन बोपन्ना ने सबसे उम्रदराज वर्ल्ड नंबर 1 बनकर भी इतिहास रचा है.

चलिए रोहन बापन्ना के टेनिस करियर पर एक नजर डालते हैं और जानते हैं कि उन्होंने अब तक कौन-कौन से खिताब जीते हैं.

रोहन बोपन्ना का दूसरा ग्रैंड स्लैम

रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई पार्टनर मैथ्यू एबडेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के मेंस डबल्स का खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले बोपन्ना ने फ्रेंच ओपन 2017 में कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ मिक्स डबल कैटेगरी में ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था.

इससे पहले रोहित बोपन्ना ने 2018 में टिमिया बाबोस और 2023 में सानिया मिर्जा के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स डबल कैटेगरी में फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन दोनों फाइनल मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

रोहन बोपन्ना के पास 24 ATP खिताब

रोहन बोपन्ना अब तक 24 एटीपी युगल खिताब जीते चुके हैं. रोहन ने अपना पहला एटीपी युगल लॉस एंजिल्स ओपन 2008 में यूएसए के एरिक बुटोरैक के साथ मिलकर जीता था. रोहन ने सबसे ज्यादा एटीपी युगल खिताब पाकिस्तानी टेनिस दिग्गज ऐसाम-उल-हक कुरैशी के साथ जीता है. भारत-पाक एक्सप्रेस नाम से मशहूर इस जोड़ी ने साल 2010 से 2014 के बीच 5 खिताब अपने नाम किए, जिसमें 2011 में पेरिस मास्टर्स का भी खिताब शामिल है. यह रोहन बोपन्ना का पहला एटीपी मास्टर्स खिताब था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

साल 2023 में रोहन बोपन्ना ने एटीपी 1000 मास्टर्स खिताब जीतने के लिए इंडियन वेल्स मास्टर्स टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन के साथ पार्टनरशिप की. उन्होंने 43 साल की उम्र में ATP 1000 मास्टर्स का खिताब जीत इतिहास रच दिया था.

ओलंपिक में रोहन बोपन्ना का प्रदर्शन

रोहन बोपन्ना ने 2012 में लंदन ओलंपिक और रियो 2016 समर ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. लंदन ओलंपिक में रोहन बोपन्ना और महेश भूपति की जोड़ी ने दूसरे दौर में अपनी जगह पक्की की थी.

रोहन बोपन्ना का ओलंपिक में बेस्ट प्रदर्शन रियो 2016 समर ओलंपिक में देखने को मिला था. जहां सानिया मिर्जा के साथ रोहन बोपन्ना ने सेमी-फाइनल में प्रवेश किया था. हालांकि ब्रॉन्ज मेडल मैच में इस भारतीय जोड़ी को चेक टीम से हार का सामना करना पड़ा था.

2018 एशियाई खेलों में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया

साल 2002 में अपने खेल की शुरुआत करने वाले रोहन बोपन्ना भारत की डेविस कप टीम के अहम सदस्य रहे हैं. रोहन ने 2006 में सानिया मिर्जा के साथ 2006 एशियन होपमैन कप, 2007 होपमैन कप के लिए क्वालीफाइंग इवेंट में भी जीत हासिल की थी.

जकार्ता और पालेमबांग में हुए 2018 एशियाई खेलों में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने जोड़ी ने मेंस डबल टेनिस में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT