Australian Open Men's Doubles Final: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में इतिहास रच दिया है. रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एबडेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के डबल्स का खिताब अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में बोपन्ना/एबडेन की जोड़ी ने सिमोन बोलेली/आंद्रे वावसोरी को सीधे 7-6, 7-5 के सेट से हराया.
इससे पहले दो बार यूएस ओपन- 2013 और फिर 2023 में फाइनल में पहुंचने के बावजूद बोपन्ना ने कभी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में मेंस डबल का खिताब नहीं जीता था. उनके पास एक ग्रैंड स्लैम खिताब है. उन्होंने 2017 फ्रेंच ओपन में मिक्स डबल कैटेगरी में यह खिताब जीता था.
बोपन्ना पुरुष युगल ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले तीसरे भारतीय भी बन गए हैं.
फाइनल में कड़ी टक्कर
फाइनल मुकाबले में इटली के खिलाड़ियों ने बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी को कड़ी टक्कर दी. पहला सेट टाई-ब्रेकर तक खिंचा. टाईब्रेकर में बोपन्न-एबडेन ने एक भी गेम नहीं गंवाया और पहला सेट जीता लिया. दूसरा सेट भी रोचक रहा, हालांकि उस सेट के 11वें गेम में इटली के खिलाड़ियों की की सर्विस ब्रेक हो गई, जिसके बाद मैच का पलड़ा बोपन्ना-एबडेन की ओर झुक गया. फाइनल मैच 1 घंटा और 39 मिनट तक चला.
पीएम मोदी ने दी बधाई
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 डबल्स का खिताब जीतने पर प्रधानमंत्री मोदी ने बोपन्ना को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "बार-बार, प्रतिभाशाली रोहन बोपन्ना ने दिखाया है कि उम्र कोई बाधा नहीं है!"
43 साल की उम्र में बोपन्ना ने रचा इतिहास
भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन्न बोपन्ना ने 43 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियन ओपन डबल्स का खिताब जीतने का कारनामा किया है. इसके साथ ही वे एटीपी पुरुष युगल में विश्व नंबर 1 रैंकिंग हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज टेनिस खिलाड़ी भी होंगे. सोमवार को नई रैंकिंग जारी होने पर बोपन्ना पुरुष युगल में विश्व नंबर 1 होंगे. इसकी पुष्टि होने के बाद उन्होंने कहा, "भारतीय टेनिस को इसकी जरूरत थी."
"खेल देखते हुए बड़े होने के दौरान आपके पास हमेशा आदर्श होते हैं, मुझे उम्मीद है कि मेरे नंबर 1 स्थान पर पहुंचने से घर में किसी को प्रेरणा मिलेगी. मुझे बेहद गर्व है कि मैं इसे हासिल कर पाया."
बता दें कि 2013 में बोपन्ना करियर की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग हासिल करते हुए वर्ल्ड नंबर 3 पर पहुंचे थे. इसके 11 साल बाद वो वर्ल्ड नंबर 1 बने हैं. लिएंडर पेस, महेश भूपति और सानिया मिर्जा के बाद विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं.
बोपन्ना को मिला पद्मश्री सम्मान
रोहन बोपन्ना को इस साल पद्म सम्मानों के लिए भी शॉर्ट लिस्ट किया गया है. उनको पद्मश्री सम्मान से नवाजा जाएगा.
43 साल के बोपन्ना ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले चौथे भारतीय हैं. उन्होंने 2017 में कनाडा की गैब्रियला डाब्रोवस्की के साथ फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल खिताब जीता था. वहीं मेन्स डब्ल्स के फ्रेंच ओपन में बोपन्ना का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2022 में रहा था, तब उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. वहीं वो विम्बलडन में 2013, 2015, 2023 में सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)