advertisement
बैडमिंटन टूर्नामेंट्स में भारतीय शटलरों के खराब प्रदर्शन का सिलसिला थम नहीं रहा है. इंडोनेशिया के बाद अब थाईलैंड में भी भारतीय खिलाड़ियों को निराशा ही हाथ लगी. शीर्ष भारतीय शटलर साइना नेहवाल थाईलैंड मास्टर्स बैडमिंटन के पहले दौर में बुधवार 22 जनवरी को थाईलैंड मास्टर्स में डेनमार्क की होजमार्क जार्सफेल्ट से हारकर बाहर हो गयी जिससे बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट से भारतीय चुनौती खत्म हो गयी.
पांचवी वरीयता प्राप्त साइना को 47 मिनट तक चले मुकाबले में 13-21, 21-17, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा. होजमार्क के खिलाफ साइना का रिकॉर्ड इससे पहले 4-0 का था.
पुरुष सिंगल्स में भारत के किदाम्बी श्रीकांत, एचएस प्रणॉय और समीर वर्मा भी पहले दौर में हारकर बाहर हो गए.
वर्मा को महज 39 मिनट तक चले मैच में मलेशिया के ली जि जिया ने 21-16, 21-15 से हराया.
पांचवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत को इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रूस्तावितो ने 12 . 21, 21 . 14, 21 . 12 से शिकस्त दी. यह इस सत्र में लगातार तीसरी बार श्रीकांत की पहले दौर में हार थी.
प्रणॉय को मलेशिया के लियू डिरेन से 17-21 22-20 19-21 से हार का सामना करना पड़ा.
इस टूर्नामेंट में भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु समेत, दुनिया के कई शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी नहीं उतरे. सिंधु इस वक्त प्रीमियर बैडमिंटन लीग में खेल रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)