Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कश्मीर की वुशु गर्ल सादिया तारिक ने मॉस्को में जीता गोल्ड, PM मोदी ने दी बधाई

कश्मीर की वुशु गर्ल सादिया तारिक ने मॉस्को में जीता गोल्ड, PM मोदी ने दी बधाई

15 वर्षीय सादिया तारिक कश्मीर के बेमिना श्रीनगर इलाके की रहने वाली हैं

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>कश्मीर की वुशु गर्ल Sadia Tariq ने मॉस्को में जीता गोल्ड, PM मोदी ने दी बधाई</p></div>
i

कश्मीर की वुशु गर्ल Sadia Tariq ने मॉस्को में जीता गोल्ड, PM मोदी ने दी बधाई

(Photo- Twitter)

advertisement

मॉस्को में चल रही मॉस्को वुशु स्टार्स चैंपियनशिप (Moscow Wushu Stars championship) के फाइनल मुकाबले में कश्मीर की गोल्डन गर्ल सादिया तारिक (Sadia Tariq) ने शनिवार, 26 फरवरी को गोल्ड मेडल जीता और अंतरराष्ट्रीय चैंपियन बनीं.

सादिया ने मौजूदा चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में रूस की प्रतिद्वंदी को हराकर यह जीत हासिल की है. इस गोल्ड मेडल के लिए सादिया तारिक चैंपियनशिप में कुल तीन फाइट लड़ीं और तीनों में कजाकिस्तान, चेक गणराज्य और रूस के अपने प्रतिद्वंदी को धूल चटाई.

सादिया को उनकी जीत पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि “मॉस्को वुशु स्टार्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के लिए सादिया तारिक को बधाई. उनकी सफलता कई उभरते एथलीटों को प्रेरित करेगी. भविष्य के लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं”

छोटी उम्र में बड़े कमाल

15 वर्षीय सादिया तारिक कश्मीर के बेमिना श्रीनगर इलाके की रहने वाली हैं और अभी राजबाग श्रीनगर के प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट स्कूल में 10 वीं कक्षा में पढ़ती हैं.

सादिया जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में लगातार दो बार गोल्ड मेडल विजेता भी हैं. सादिया जम्मू-कश्मीर की एकमात्र वुशु प्लेयर हैं जिन्होंने भारत के 38 प्लयेर्स के साथ चैंपियनशिप में हिस्सा लिया. इसमें पूरे भारत के 23 जूनियर और 15 सीनियर वुशु खिलाड़ी शामिल हैं.

सादिया ने हाल ही में जालंधर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित 20वीं जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था. इस चैंपियनशिप में जम्मू-कश्मीर की वुशु टीम मेडल टैली में तीसरे स्थान पर रही थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT