advertisement
भारत और श्रीलंका (IND vs SL 2nd T20) के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज में पहला मैच जीतने के बाद टीम इंडिया आज धर्मशाला में दूसरा मैच भी जीतकर सीरीज सील करने के इरादे से उतरेगी. आज भारत यदि जीतता है तो ये भारत की टी20 में 100वीं जीत होगी. केवल पाकिस्तान ही अब तक टी20 में 100 जीत के आंकड़े तक पहुंच पाया है. लेकिन इन सब से पहले देखते हैं कि आज भारत की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है और किस नंबर पर कौन से खिलाड़ी खेल सकते हैं.
रोहित और ईशान किशन की जोड़ी ने पहले मैच में टीम को दमदार शुरुआत दिलाई थी. उन्होंने शुरुआती विकेट के लिए 111 रन जोड़े और टीम को 20 ओवर में 199 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था. ईशान किशन ने 56 गेंदों में 89 रन बनाए, जबकि रोहित शर्मा ने 32 गेंदों में 44 रन बनाए. भारत के श्रृंखला में जल्दी प्रयोग करने की संभावना नहीं है और इस प्रकार उम्मीद कर सकते हैं कि दोनों दूसरे गेम में भी बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे.
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया गया है. उन्होंने पहले मैच में 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 28 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली थी. श्रेयस के तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी जारी रखने की संभावना है, इसके बाद संजू सैमसन और दीपक हुड्डा चार और पांच नंबर पर आ सकते हैं.
रवींद्र जडेजा ने पहले मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की. उन्हें पिछले मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला. कप्तान रोहित शर्मा ने ये भी कहा कि वो भविष्य में भी उच्च क्रम में बल्लेबाजी करेंगे. गेंद के साथ, रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट झटका. वेंकटेश अय्यर ने अपने पिछले मैच में तीन ओवर फेंके और 36 रन देकर 2 विकेट लिए.
भुवनेश्वर कुमार ने पिछली कुछ सीरीज में काफी सुधार दिखाया है. उन्होंने गुरुवार को एक बार फिर पावर प्ले में शानदार शुरुआत करते हुए 2 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर दो विकेट चटकाए. युजवेंद्र चहल भी अपनी लेग स्पिन से प्रभावी रहे क्योंकि उन्होंने 3 ओवर में 1 विकेट पर सिर्फ 11 रन दिए. इसके अलावा हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन में आखिरी खिलाड़ी हो सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)